Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Post Mortem Report Revealed, Property Dealer Was Murdered After Mixing Poisonous Substance In Liquor
चंडीगढ़2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक तस्वीर
- खुलासे के बाद पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर हत्या की धारा के तहत केस किया दर्ज
चंडीगढ़ के सेक्टर-63 में शराब पीने के दौरान हुई प्रॉपर्टी डीलर की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि प्रॉपर्टी डीलर को शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिलाया गया था। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। मामले में सेक्टर-49 थाना पुलिस ने लीगल राय लेने के बाद मृतक की पत्नी की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या अपराधिक षड्यंत्र रचने समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।बता दें कि सेक्टर-40 निवासी प्रोफेसर नवनीत ढिल्लो ने बताया कि उसके पति ब्रिजेश नेगी प्रापर्टी का काम करते थे। 4 जुलाई 2020 को पति के दोस्तों ने फोन कर बताया कि ब्रिजेश के पेट में दर्द हो रहा है और उसे फोर्टिस में दाखिल करवाया गया है। वह फोर्टिस अस्पताल में पहुंची तो पति ने बताया कि वह अपने दोस्त रघुवीर , सरदाना और गोल्डी के साथ सेक्टर-63 में शराब पी रहा था। शराब पीने के बाद अचानक पेट में दर्द होने लगा। इस दौरान डाक्टर पति को अल्टासाउड करवाने लेकर जाने लगे तो रास्ते में पति को हार्ट अटैक से मौत हो गई। सेक्टर-49 थाना पुलिस को पोस्टमार्टम करवाने के लिए शिकायत दी। डाक्टरों ने मृतक ब्रिजेश का पोस्टमार्टम कर रिपोर्ट फरवरी 2021 में दी। जिसमें मौत का कारण जहरीला पदार्थ खाने से पाया गया। पति मौत से पहले तीनों दोस्तों के साथ शराब पी रहा था। उन्होंने कहा कि प्रापर्टी के काम के चलते शायद पति की हत्या की गई है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp