Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- The Crime Branch Team Reached Panchkula Late In The Night To Raid, Mistook It, Called On Number 112 And Told That Five People With Guns Have Entered Inside The Robbery.
चंडीगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
सूचना पर पहुंची पुलिस
पंचकूला के सेक्टर-5 में फर्जी कॉलसेंटर चलने की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी कर मामले की छानबीन कर रही थी। इसी बीच छापेमारी करने पहुंची टीम को बदमाश समझकर वहां पर मौजूद युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर बताया कि यहां पर कुछ हथियारों से लैस बदमाश शोरूम में घुस गए हैं। जो लूट के इरादे से आए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर सेक्टर-5 थाना पुलिस और पीसीआर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई।

पीसीआर पुलिस कंट्रोल रूम से फ्लैस हुए मैसेज को देखते हुए
वहां टीम ने देखा कि यहां पर हथियारों से लैस होकर आए लोग बदमाश नहीं बल्कि पुलिसकर्मी ही हैं। जिसके बाद पुलिस वापस लौट गई। वहीं क्राइम ब्रांच की टीम ने कुछ संदिग्ध लोगों के साथ लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद कर अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बता दें कि बीते देर रात को सेक्टर-5 के एक शोरूम में फर्जी कॉल सेंटर चलाए जाने की क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच टीम के पांच जवान वहां पर सिविल ड्रेस में पहुंचकर जांच शुरू कर दी। सिलिव ड्रेस में हथियारों के साथ पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम को वहां पर मौजूद लोग बदमाश समझ बैठे। जिसकी सूचना फौरन पुलिस कंट्रोल रूम में दी। कंट्रोल रूम में दी सूचना पर उसने बताया कि यहां पर पांच बदमाश गन लेकर शोरूम में घुस गए हैं। फौरन उसकी मदद की जाए नहीं तो बदमाश यहां पर लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाएगें। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि यहां पर कोई बदमाश नहीं बल्की क्राइम ब्रांच की टीम ने यहां पर छापेमारी कर कार्रवाई कर रही है।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
जिसके बाद पुलिस वहां पर मौजूद लोगों को बताया कि यहां पर क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी की है। कोई बदमाश हथियारों के साथ नहीं आया है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp