Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Sikar
- People Gave Memorandum Regarding Various Demands, While Interacting With The Media, The Education Minister Said On The Matter Of Opening Of Schools Up To Class VIII; This Will Be Discussed With The Chief Minister In The Next One Or Two Days.
सीकर30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सीकर आवास पर जनसुनवाई करते हुए शिक्षा मंत्री
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्य्क्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने आज सीकर दौरे के दूसरे दिन सीकर आवास पर जनसुनवाई की। जहां लोगों ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर मंत्री को ज्ञापन भी दिए। जनसुवाई के बाद शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने मीडिया से बातचीत की। जिसमे उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बावजूद भी राज्य सरकार की योजनाओ का लाभ लोगों को मिल रहा है। राज्य से 25 के 25 सांसद भाजपा के होने के बावजूद भी इनके द्वारा विकास के नाम पर राज्य में कोई काम नहीं करवाया गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में आठवीं तक की स्कूलों को खोलने के लिए आगामी एक दो दिन में मुख्यमंत्री से चर्चा की जायेगी। फ़िलहाल शिक्षा मंत्री जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं। ।
पीसीसी चीफ एवम शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि कल मैंने जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर सुभाष गर्ग के साथ जिले के पालड़ी,उदनसर, डूडवा में कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया और जनसुनवाई की और आज सीकर आवास पर जनसुनवाई की। शिक्षा मंत्री ने बताया कि मैं जब से राजनीति में आया हूं तब से ही प्रतिदिन जनसुनवाई करता हूं और यदि जयपुर भी रहता हूं तो वहां भी सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक जनसुनवाई करता हूं और लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेता हूं। मंत्री डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री की भी यही मंशा है कि प्रभारी मंत्री और अन्य मंत्री लोगों के बीच जाकर उनसे उनकी समस्याओं के बारे में जाने।
केंद्र सरकार के प्रति लोगों में भारी आक्रोश,कोरोनाकाल के बावजूद भी राज्य सरकार की योजनाओ का लोगों का मिला रहा है पूरा लाभ
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना महामारी में भी मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना लेकर आई और अन्य भी सरकारी योजनाओं का लाभ राज्य के लोगों को मिला है जिसको लेकर राज्य के लोग खुश है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमान में पूरे देश में लोगों में केंद्र सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है क्योंकि सत्ता में आने से पहले उन्होंने महंगाई कम करने, रोजगार देने के वादे किए थे लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ है। राजस्थान में भाजपा के 25 के 25 सांसद होने के बावजूद भी राज्य में विकास के नाम पर केंद्र सरकार द्वारा कोई कार्य नही करवाया गया है।
मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों पर बोलते हुए कहा कि थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले के लिए 85000 आवदेन प्राप्त हुए हैं जिनमे से 55000 आवेदन तो ऐसे हैं जो सीकर , चूरू, झुंझुनू ,जयपुर ,दौसा सहित कुल 9 जिलों के लिए है। ऐसे में पति पत्नी प्रकरण,एकल महिला आदि श्रेणियों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग एवं पंचायतीराज विभाग के द्वारा गाइडलाइन बनायी जायेगी जिसके बाद ही तबादले शुरू किये जाएंगे।
आठवीं कक्षा तक की स्कूलों को खोलने के लिए मुख्यमंत्री से की जायेगी चर्चा
आठवीं कक्षा तक की स्कूलों को खोलने की बात पर शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा कि इस पर अभी तक केंद्र सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है और मुख्यमंत्री भी अस्वस्थ हो गए थे। ऐसे में आगामी एक दो दिन में मुख्यमंत्री से चर्चा कर अन्य राज्यों संक्रमण में की स्तिथि ,विषेशज्ञों की राय,केंद्र सरकर के निर्देश आदि को ध्यान में रखते हुए इन स्कूलों को खोलने की कार्यवाही शुरू की जाएगी।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp