Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
फरीदाबादएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
तीन आरोपियों को पकड़ा गया।
क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 ने दिल्ली एनसीआर में सक्रिय एक ऐसे गिरोह का भंड़फोड़ किया है जो लग्गजी गाड़ियों के रिम और टायर खेलकर उसे अपाहिज बना देते थे। पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। आरेापियों के खिलाफ फरीदाबाद, गुड़गांव और दिल्ली में कुल 32 मुकदमें दर्ज हैं। पकड़े गए आरेापियों की पहचान बलविंदर सिंह उर्फ गग्गी, लव राघव उर्फ गौरव तथा फहीम अहमद शामिल है। तीनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं।
तीनों आरोपी पिछले चार साल से इस तरह के अपराध करने में लगे थे। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई गाड़ी, चोरी की गई टायर सहित 10 एलॉय व्हील स्टेपनी, जैक, टूल-किट, वारदात में प्रयोग की गई कार तथा 28000 नगद बरामद किए गए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी बलविंदर तथा गौरव टैक्सी ड्राइवर हैं। जबकि फहीम अहमद पुराने टायर खरीदने बेचने का काम करता है। उन्होंने बताया कि आरोपी बलविंदर तथा गौरव गाड़ियों के टायर चोरी की करते थे और टायरों को आरोपी फहीम को बेच देते थे। आरोपियों के खिलाफ चोरी की धाराओं के तहत 32 मुकदमें दर्ज हैं।
चोरी की गाड़ी से वारदात को देते थे अंजाम
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी पहले एक गाड़ी चोरी करते थे।उसी से टायर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। इनके निशाने पर लग्जरी गाडि़यांे के रिम व टायर होते थे। चोरी की वारदात करने के बाद उस गाड़ी को वापस उसी स्थान पर छोड़ आते थे जहां से उन्होंने गाड़ी चोरी की थी।
वर्ष 2018 में किए गए थे गिरफ्तार
प्रवक्ता ने बताया कि इससे पहले आरोपी वर्ष 2017 में दिल्ली के अंदर टायर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। जिन्हें दिल्ली पुलिस ने वर्ष 2018 में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी चोरी करने का स्थान बदल लेते थे। दिल्ली पुलिस से बचने के लिए इन लोगों ने गुड़गांव का रुख कर लिया। वर्ष 2019 में गुड़गांव पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर रिहा होते ही फरीदाबाद आकर वारदात करने लगे थे।
फरीदाबाद में की है दस वारदातें
क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ चोरी के 10 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें सेक्टर 17 थाना क्षेत्र से एक स्विफ्ट गाड़ी तथा नौ अन्य जगहों से गाड़ी के टायरों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। तीनों आरेापियों को मुखबिर की सूचना पर दिल्ली के छतरपुर से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को अदालत में पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp