Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Till Date, More Than 11 Lakh 86 Thousand Have Been Vaccinated In Chandigarh, Out Of Which 18 To 44 Years Old People Are The Most.
चंडीगढ़42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शहर में अभी तक 11 लाख 86 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। फाइल फोटो
शहर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को लगातार वैक्सीन लगाने का काम चल रहा है। शहर में अभी तक 11 लाख 86 हजार 400 लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लग चुकी है। शहर के 18 से 44 साल के लोगों को सबसे ज्यादा डोज लगी है। इनमें पहली डोज लगवाने वालों की संख्या 4 लाख 82 हजार 575 है और दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या 71 हजार 640 है। इसके अलावा शहर के 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को तकरीबन 2 लाख के करीब वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा जा रहा है कि उनका शहर के सारे लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिसंबर तक रखा गया है, जिसको लेकर रोजाना वैक्सीनेशन का काम चल रहा है।
शहर में पिछले 24 घंटों में 2217 संदिग्ध की जांच करने के बाद 4 पॉजिटिव मरीज सामने आए
शहर में रोजाना कोरोना संक्रमण के संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है। इसको लेकर पिछले 24 घंटों के दौरान 2217 लोगों की जांच की गई जिसमें से 4 पॉजिटिव मरीज सामने आए है। शहर में इस समय कोरोना संक्रमण के 28 संक्रमित एक्टिव मरीज है। शहर में अभी तक कोरोना संक्रमित 816 मरीजों की मौत हो चुकी है। शहर में अभी तक 65 हजार 142 लोग पॉजिटिव पाए गए जिसमें से 64 हजार 298 मरीज ठीक हो चुके है।
शहर में आज इन स्थानों पर कोरोना संक्रमण के टेस्ट किए जा रहे है
पुलिस अस्पताल,सेक्टर-26
आईएसबीटी,सेक्टर-17
कंटेनमेंट जोन ईस्ट और ईएसआई रामदरबार
कंटेनमेंट एरिया और रेलवे स्टेशन चंडीगढ़
एचडब्ल्यूसी सारंगपुर
ईएसआई डिस्पेंसरी,सेक्टर-29
सब्जी मंडी,सेक्टर-26
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp