Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- AAP Leader Jarnail Singh Said Aam Aadmi Party’s Candidate With A Spotless And Clean Image Will Be Fielded In The Chandigarh Municipal Corporation Elections.
चंडीगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
आप नेता ने कहा शहर के लोग बदलाव चाहते है। उन्हाेंने कहा आम आदमी पार्टी साफ छवि वाले लोगों को निगम चुनावों की टिकट देगी। फाइल फोटो
शहर में नगर निगम चुनाव में 35 वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी है। आम आदमी पार्टी के प्रभारी व वरिष्ठ नेता जरनैल सिंह विधायक ने कहा कि शहर के सभी वार्डों में बेदाग व साफ सुथरी छवि के व्यक्ति को ही प्रत्याशी के रुप में प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से जिस तरह से शहर के लोगों को परेशानियों में डाला है उसका जवाब वे आने वाले निगम चुनावों में देंगे।
जिस प्रकार अरविंद केजरीवाल की छवि ने दिल्ली में अपनी अलग ही छाप छोड़ी है उसी प्रकार चंडीगढ़ में प्रत्याशियों व विकास का मॉडल दिल्ली की तर्ज पर होगा। जरनैल सिंह ने कहा कि समाजसेवी लगातार आम आदमी पार्टी के सम्पर्क में है। जनता बीजेपी व कांग्रेस से ऊब चुकी है चंडीगढ़ में बदलाव देखना चाहती है और बदलाव के रूप में वो सिर्फ अब आम आदमी पार्टी को ही देख रही है।
जिस प्रकार हाउसिंग बोर्ड के 60 हजार मकानों में दिल्ली पैटर्न पर बदलाव की प्रशासन की नामंजूरी पर बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा शहर की जनता की भावनाओं से खिलवाड़ किया है। झूठे वादे व ढकोसले बाजी से सिर्फ वोट बटोर सत्ता प्राप्त करने का हथकंडे अपनाए है।
केन्द्र में सरकार भी बीजेपी की, गवर्नर, सलाहकार व प्रशासन भी बीजेपी का उसके बावजूद भी दिल्ली के पैटर्न पर नीड बेस चेंज की नामंजूरी ने हाउसिंग बोर्ड के मकानों में रहने वाले लाखों लोगों के दिल मे ठेस पहुंचाई है जिसका खामियाजा बीजेपी को नगर निगम चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp