Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Jaipur
- Sawai madhopur
- Polling For All Phases For Panchayati Raj Elections In The District Is Over, Counting Of Votes Will Take Place On Saturday, The Government Of The Villages Will Be Decided After The Result
सवाई माधोपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
डेमो पिक।
जिले में जिला परिषद व पंचायत समिति के आम चुनाव के लिए सभी चरणों का मतदान सम्पन्न हो चुका है। जिला परिषद के 25 वार्डों के लिए 69 उम्मीदवार व 7 पंचायत समिति के सभी वार्डों में 496 प्रत्याशी मैदान में थे। जिसके बाद अब प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है। पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन से संबंधित स्ट्रांग रूम 4 सितंबर को सुबह 8.30 बजे खोला जाएगा। जिसके बाद मतगणना सुबह 9 बजे से प्रारंभ की जाएगी। डाक मतपत्रों की गणना के बाद ईवीएम के मतों की गणना का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव की मतगणना सुबह 9 बजे से तथा जिला परिषद सदस्यों के चुनाव की मतगणना दोपहर 1 बजे से होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी(डीईओ) राजेन्द्र किशन ने बताया कि गंगापुर सिटी और बामनवास पंचायत समिति क्षेत्र के मतगणना कक्ष में 14 टेबल तथा शेष पंचायत समिति क्षेत्रों के मतगणना कक्ष में 7-7 टेबल लगेगी। मतगणना से संबंधित समस्त कार्यों के पर्यवेक्षण के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सूरज सिंह नेगी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। डीईओ ने बताया कि मतगणना केन्द्र भवन के कमरा नम्बर 18 (ग्राउंड फ्लोर) में गंगापुर सिटी, कमरा नम्बर 22 (फर्स्ट फ्लोर) में बामनवास, कमरा नम्बर 5 (ग्राउंड फ्लोर) में बौंली, कमरा नम्बर 11(ग्राउंड फ्लोर) में मलारना डूंगर, कमरा नम्बर 26 (फर्स्ट फ्लोर) में सवाई माधोपुर, कमरा नम्बर 29 (फर्स्ट फ्लोर) में चौथ का बरवाड़ा तथा कमरा नम्बर 10 (ग्राउंड फ्लोर) में खण्डार पंचायत समिति क्षेत्र की मतगणना होगी।
पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए नियुक्त रिटिर्निंग अधिकारी जिला परिषद सदस्यों के निर्वाचन के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव की मतगणना करवाने के बाद ये ही जिला परिषद सदस्य चुनाव की मतगणना करवाएंगे। मतों की गणना के लिए प्रत्येक पंचायत समिति वार्ड के लिए एक टेबल निर्धारित होगी अर्थात पंचायत समिति के एक निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले सभी मतदान बूथों के मतों की गणना एक ही टेबल पर होगी। जिला परिषद के जो निर्वाचन क्षेत्र जिस पंचायत समिति क्षेत्र में आते है, उनके मतों की गणना संबंधित पंचायत समिति क्षेत्र को आवंटित कक्ष में ही होगी।
जिला परिषद के जो निर्वाचन क्षेत्र दो पंचायत समिति क्षेत्रों में बांटे गए है, उनके मतों की गणना दोनों पंचायत समिति क्षेत्रों के मतगणना कक्ष में की जाएगी। जिला परिषद सदस्यों के प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रत्येक मतगणना कक्ष में 7 टेबल निर्धारित की गई है। जिला परिषद सदस्य का निर्वाचन लड़ने वाला प्रत्येक अभ्यर्थी अपने 7 गणना अभिकर्ता नियुक्त कर सकता है। जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 7, 8, 9, 13, 15, 16, 17 एवं 20 दो पंचायत समितियों में स्थित है। इन निर्वाचन क्षेत्रों के अभ्यर्थी 14-14 गणना अभिकर्ता युक्त कर सकेंगे।
मतगणना स्थल महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर के मुख्य दरवाजे से केवल राजकीय कार्मिक प्रवेश कर सकेंगे। अभ्यर्थी, उनके निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ता साहूनगर स्कूल के मैदान में स्थित दरवाजे से प्रवेश करेंगे। दोनों दरवाजों पर मेटल डिटेक्टर से जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही दिया जाएगा। किसी भी व्यक्ति को मोबाइल फोन, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तम्बाकू व माचिस आदि लेकर मतगणना भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। अभ्यर्थी तथा उसके निर्वाचन अभिकर्ता को संबंधित वार्ड के हॉल में ही मतगणना देखने का अधिकार है। किसी भी अन्य मतगणना कक्ष में उनको प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp