Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Amritsar
- Amritsar Police Launched WhatsApp Helpline Number 9592589112, Citizens Will Be Able To Share Secret Information, Shakti Team Will Be Launched Today For The Safety Of Women
अमृतसर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अमृतसर पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर वॉट्स एप्प हेल्पलाइन लांच कर दिया है। जिस पर आम नागरिक आसपास हो रहे गलत कामों की जानकारी शेयर कर सकेंगे। इतना ही नहीं, अगर किसी को पुलिस की आवश्यकता है तो वे इस नंबर पर वॉट्स एप्प करके मदद भी मांग सकते हैं। खास बात है कि इसमें गोपनीयता काे पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा।

वॉट्स एप्प हेल्पलाइन
पुलिस कमिश्नर विक्रम जीत दुग्गल ने वॉट्स एप्प हेल्पलाइन को लांच करते हुए जानकारी दी कि अब कोई भी नागरिक वॉट्स एप्प नंबर 9592589112 पर जानाकरी शेयर कर सकता है। वॉट्सएप्प लांच करने का मकसद लोग इस पर वीडियोज और फोटोज तुरंत शेयर कर सकेंगे और पुलिस भी बिना समय गंवाए मौके पर पहुंच कार्रवाई कर सकती है। इस वॉट्स एप्प नंबर पर जो भी व्यक्ति जानकारी शेयर करेगा, उसकी गोपनीयता को छिपाया जाएगा। आईपीएस दुग्गल ने कहा कि अधिक जानकारियां आम नागरिक के पास होती हैं और आसपास घटनाएं देखकर भी वे चुप रहते हैं। लेकिन अगर नशा व गलत अंसरों की गतिविधियों को रोकना है तो आम नागरिक को भी आगे आना होगा।
शक्ति टीम को आज किया जाएगा लांच
वॉट्स एप्प नंबर को लांच करने के साथ ही अमृतसर पुलिस मंगलवार दोपहर शक्ति टीम को लांच करने जा रही है। इसका मुख्य मकसद महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों को रोकना है, ताकि महिलाएं भी सड़कों पर आजाद घूम सकें।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp