Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
हिसार35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शोरूम जिसके संचालक से वेब पोर्टल संचालक ने नकदी और फ्री कपड़ों की डिमांड की थी।
पीएलए एरिया में रेडिमेड कपड़ों के शोरूम संचालक ने वेब पोर्टल संचालक के खिलाफ फिरौती मांगने, फ्री में कपड़े लेने और धमकी देने का केस दर्ज करवाया है। शोरूम संचालक मनोज कुमार ने आरोप लगाया कि एक वेब पोर्टल का संचालक लगातार उसे टॉर्चर कर रहा है। आईजी को शिकायत देने के बाद पुलिस ने वेब पोर्टल संचालक मोहित पानू और उसके सहयोगियों पर केस दर्ज कर लिया।
पुलिस को दी शिकायत में मनोज कुमार ने बताया कि पीएलए मार्केट में उसका लड़का गौरव रेडिमेड कपड़ों का शोरूम चलाता है। 9 जुलाई को आरोपी मोहित पानू कुछ साथियों के साथ दुकान पर आया और कहने लगा कि वह New Age Nation चैनल से है। उसे हर महीने 10 हजार रुपए नहीं दोगे तो आपके शोरूम को बदनाम कर देगा। शोरूम के खिलाफ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। नकदी के अलावा आरोपी ने शोरूम संचालक ने खुद और अपने दोस्तों के लिए मुफ्त में कपड़े की मांग भी की।
वीडियो में अपशब्दों का किया इस्तेमाल
मनोज कुमार के अनुसार जब उसने आरोपी को कैश और मुफ्त में कपड़े देने से इंकार कर दिया तो आरोपी शोरूम के आगे खड़ा होकर वीडियो बनाने लगा। साथ ही उनके खिलाफ गलत शब्दों का प्रयोग कर वीडियो पोर्टल पर चला दी। इससे शहर में उनकी काफी मानहानि हुई। इसके बाद भी आरोपी लगातार उनसे नकदी की डिमांड कर रहा है।
वीडियो बनाकर धमकाया कि ग्राहकों को नहीं आने देगा
मनोज कुमार के अनुसार इसके बाद उनके पास सारा दिन सैकड़ों ग्राहकों और अन्य लोगों के फोन आए। वहीं कुछ लोग दुकान में भी आए और बताया कि Web Portal पर अपलोड किया गया वीडियो उन्होंने देखा है। इससे उन्हें मानसिक और आर्थिक परेशानी और नुकसान हुआ। मोहित पानू और उसके साथियों ने वसूली की नीयत से डरा धमका कर बनाया वीडियो वायरल किया है। साथ ही धमकाया कि उसकी मांग नहीं मानी गई तो वह दुकान के बाहर खड़ा होकर वीडियो बनाएगा और किसी भी ग्राहक को भीतर नहीं जाने देगा।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp