Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
नई दिल्ली8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आने वाले वक्त में लुटियंस दिल्ली का स्वरूप बदला-बदला नजर आएगा। नए संसद भवन निर्माण सेंट्रल विस्टा और नई दिल्ली स्टेशन डेवलपमेंट योजना के पूरा होने के साथ ही नजारा बदल जाएगा। सेंटर विस्टा से लुटियंस दिल्ली तो नई दिल्ली स्टेशन डेवलपमेंट से कनॉट प्लेस, पहाड़गंज, नई दिल्ली, अजमेरी गेट, डीआरएम कार्यालय समेत नई दिल्ली के आसपास का इलाका ही बदल जाएगा।
सबसे खास बात यह होगी कि ट्रांजिट ट्रांस्पोर्टेशन हब और फ्लाईओवर की जाल की वजह से इलाके में लगने वाले जाम की समस्या से भी निजात मिलेगा। योजना के अनुसार, इस स्टेशन को दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) की येलो लाइन, एयरपोर्ट लाइन और कनॉट प्लेस की आउटर सर्किल के साथ जोड़ा जाएगा। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जल्द वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन के तौर पर पहचानी जाएगी। स्टेशन को तैयार करने के लिए वैश्विक और घरेलू स्तर की 9 बड़ी कंपनियों ने रुचि दिखाई है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp