Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
जालंधर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सुच्ची पिंड मोड़ के पास स्थित वर्धमान मेटल इंडस्ट्री के मालिक दीपक जैन की कनपटी पर देसी कट्टा रखकर 40 हजार की लूट करने वाले 7 लुटेरों में से 2 की पुलिस ने शिनाख्त कर ली। इनमें गांव वरियाणा का गगनदीप और उसका पड़ोसी करनदीप सिंह है। दोनों की तलाश में रेड की गई। मगर कोई पकड़ में नहीं आया। एसीपी बलविंदर इकबाल सिंह काहलों ने कहा कि जल्द लुटेरे पकड़ लिए जाएंगे। मंगलवार शाम करीब 4 बजकर 35 मिनट पर सुच्ची पिंड मोड़ स्थित फैक्टरी में लूट हो गई थी। जैन कॉलोनी के दीपक जैन ने कहा था कि तीन लुटेरे दफ्तर में आ गए थे।
एक के हाथ में पिस्टल (देसी कट्टा) तो दूसरे के साथ में दातर था। उसे गोली मारने की धमकी देकर 40 हजार रुपए लूट कर ले गए थे। लुटेरे जाते-जाते फुटरेस्ट पर गोली मार गए थे। सीसीटीवी कैमरे में दो बाइक पर 6 लुटेरे दिखे थे। दो लुटेरे बाइक स्टार्ट कर खड़े थे। एक लुटेरे ने गेट पर नौकर को पकड़ लिया था।
थाना रामामंडी के एसएचओ कमलजीत सिंह और उनकी टीम लुटेरों के रूट को क्लियर करते हुए भोगपुर से करतारपुर पहुंच गई थी। यहां से सीसीटीवी की मदद से कपूरथला रोड पर आ गई थी। वरियाणा के पास फुटेज से लुटेरों के चेहरे क्लियर नजर आए थे। पुलिस ने पब्लिक को फुटेज दिखाए तो पता चला कि यह गांव वरियाणा का गगनदीप और करनदीप है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp