Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Lok Adalat In Sector 43 District Court, Hearing Will Be Done Through 15 Benches, Three Benches Were Made Only For Check Bounce Cases, While One Bench Will Hear For Settlement Of Family Disputes
चंडीगढ़एक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लोक अदालत में सुनवाई के लिए पहुंच रहे लोग।
चंडीगढ़ में काफी समय से लंबित पड़े केसों के निपटारे के लिए आज (शनिवार) को शहर में लोक अदालत लगाई जा रही है। इसमें हर तरह सिविल और क्रिमिनल कंपाउंडेबल केसों पर सुनवाई होगी। सेक्टर-43 डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में लोक अदालत के लिए 15 बेंच बनाई गईं हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा केसों का निपटारा हो सके। इस दौरान ट्रैफिक चालान, एसटीए चालान, शॉप एक्ट केस, रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज एक्ट, म्यूनिसिपल मैटर्स और अन्य क्रिमिनल केस सुने जाएंगे। तीन बेंच तो केवल चेक बाउंस के केसों के लिए बनाई गई है, जबकि एक बेंच पारिवारिक झगड़ों के निपटारों के लिए होगी।
बता दें कि सेक्टर-43 स्थित जिला अदालत में लोक अदालत सुबह 11 बजे शुरू हुई। यह अदालत पहले कोरोना काल में सेक्टर-9 में लगती थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के केस कम आने शुरू हुए तो वकीलों की अपील पर परमानेंट लोक अदालत को जिला अदालत शिफ्ट कर दिया गया था। स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जस्टिस जसवंत सिंह के ऑर्डर पर परमानेंट लोक अदालत को शिफ्ट किया गया था। इस लोग अदालत में कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सभी केसों की सुनवाई होगी। कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को लोक अदालत में जागरूक भी किया जाता है।
शहरवासियों की सुविधा के लिए पिछले माह में सेक्टर-9 से सेक्टर-43 स्थित जिला अदालत में परमानेंट लोक अदालत को शिफ्ट किया गया था। ऐसे में लोक अदालत में जो लंबे समय से केस लंबित पड़े हैं, उनकी सुनवाई सबसे पहले होगी। बैंक से संबंधित केस, ट्रैफिक चालान के अलावा 8 तरह के अन्य केसों की लोक अदालत में सुनवाई होती है। लोक अदालत को शिफ्ट करने की मांग एडवोकेट लंबे समय से कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर हाल ही में स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी की ओर से युवा वकीलों को भी शामिल किया गया है। इससे पहले अप्रैल में लगी लोक अदालत में करीब 800 केस की सुनवाई हुई थी।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp