Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
रोहतक41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो।
रोहतक के भालौठ गांव में कंपनी मालिक के दबाव से परेशान होकर ऑटो चालक ने आत्महत्या कर ली। ऑटो चालक की पत्नी की शिकायत पर आईएमटी थाना पुलिस ने कंपनी मालिक के खिलाफ आत्महत्या करने को मजबूर करने की आईपीसी की धारा 306 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में भालौठ गांव निवासी नीलम ने बताया कि उसका पति संजय ऑटो चालता था। वह एक निजी कंपनी का एल्युमिनियम और शीशे का सामान लेकर रोहतक से आसपास के शहरों में जाता था। 30 अगस्त को उसका पति सामान लेकर चरखी दादरी गया था। वापस लौटने पर दुकानदार ने उसे 3 लाख रुपए दिए, जो उसे कंपनी में आकर देने थे। चरखी दादरी से बाहर निकलते ही उसके कुछ बदमाशों ने संजय को रोक लिया, जिसके बाद मारपीट करते हुए उससे 3 लाख रुपए लूट लिए। इसकी शिकायत भी बौंद थाने में दर्ज है।
31 अगस्त को घर लौटने पर संजय ने अपनी पत्नी को इसकी पूरी जानकारी दी। 3 सितंबर को संजय के मोबाइल पर कंपनी मालिक अनूप का फोन आया, जिसने दोबारा से घटना की जानकारी ली और कहा तुम्हारे साथ लूटपाट नहीं हुई है। पैसों का घालमेल तुमने किया है। कंपनी मालिक ने धमकी दी कि 4 सितंबर को तुम्हारे गांव में आकर पंचायत करेंगे। इस दबाव में आकर संजय ने अपने खेत में जाकर फंदा लगा दिया। कुछ देर बाद परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पत्नी की शिकायत पर आइएमटी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आत्महत्या करने को मजबूर करने की आईपीसी की धारा 306 में केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp