Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Ludhiana
- Ludhiana Model Town Extension Land Selling Case District Congress President Ashwani Sharma Said Will Take Legal Action, BJP Alleges Improvement Trust Sold Property Worth 3.79 Acres
लुधियानाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
लुधियाना कांग्रेस के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान।
लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा मॉडल टाउन एक्सटेंशन की जमीन को बेचने के मामले में अब जिला कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी शर्मा भी सामने आए हैं। उन्होंने जमीन को सस्ते रेट पर बेचने का आरोप लगाने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। जिला अध्यक्ष ने दावा किया है कि भाजपा के पास कोई भी मुद्दा नहीं है और इस मामले को बिना बात के तूल दिया जा रहा है। जबकि ऑक्शन पूरी प्रक्रिया कानूनी तौर हुई है। उनका कहना है कि अकेली इसी जमीन की ऑक्शन नहीं की जानी थी, बल्कि 29 अन्य इमारतें भी थीं जिनकी आक्शन होनी थी और इनमें से 9 रिजेक्ट हो चुकी हैं।
वहीं भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया था कि 3.79 एकड़ खाली जमीन को कौड़ियों के भाव एक मंत्री के चहेते को बेची गई है। भाजपा लगातार लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन रमन बालासुब्रामण्यम को घेरने में लगी है। भाजपा पंजाब प्रदेश के कार्यकारी सदस्य बिक्रम सिंह सिद्धू ने कहा कि ट्रस्ट चेयरमैन ने कानून की अवहेलना और अपने वरिष्ठों को अंधेरे में रखते हुए शहर की विभिन्न मूल्यवान संपत्तियों की नीलामी कर रहा है। उनका कहना था कि 3.39 एकड़ जमीन, जिसकी कीमत 350 करोड़ रुपए बनती है और इसके बेहद कम दाम में बेच दिया गया है।
डीसी से एफआईआर दर्ज करने की मांग
भाजपा की तरफ से धोखाधड़ी करने के मामले डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा को शिकायत भेजते हुए चेयरमैन रमन बाला सुब्रामण्यम पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। भाजपा की तरफ से 30 दिनों तक कार्रवाई होने का इंतजार किया जाएगा, अगर ऐसा नहीं किया गया, तो वह पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में जाएंगे। सिद्धू ने कहा कि उनकी तरफ से इस मामले समेत अब तक बेची गई सभी संपत्तियों की सीबीआई जांच की मांग करते हुए शिकायत सीबीआई को भेजी है।

लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की बिल्डिंग। फाइल फोटो
खरीदार को 250 करोड़ का पहुंचाया फायदाः सिद्धू
सिद्धू ने आरोप लगाया कि ट्रस्ट के रिकॉर्ड के मुताबिक इस जमीन का आरक्षित मूल्य निर्माणाधीन बूथ के रूप में तय हुआ था, जबकि ट्रस्ट ने जमीन को चंक लैंड के रूप में नीलाम कर दिया। ट्रस्ट चेयरमैन रमन बाला सुब्रमण्यम की कृपा से खरीदार को 250 करोड़ का फायदा हुआ है। सिद्धू ने आरोप लगाया कि चेयरमैन अपने चहेते मंत्री के इशारे पर ट्रस्ट की संपत्ति मंत्री के साथियों को सस्ते दामों पर बेचकर लुधियाना के लोगों की बहुमूल्य संपत्ति लूट रहे हैं। सिद्धू ने बताया कि ऋषि नगर, राजगुरु नगर, बीआरएस नगर में भी विभिन्न योजनाओं के तह अपने प्रियजनों को भूखंड आवंटित करने की तैयारियां हैं, जिसमें कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि के परिजन शामिल हैं।
भाजपा नेता लेकर आएं खरीददार, रद्द करवा देंगे ऑक्शन
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अश्वनी शर्मा का कहना है कि अगर भाजपा के पास ऐसा कोई खरीददार है, जो 350 करोड़ में यह जगह खरीदना चाहता है तो वह लेकर आएं। ऐसे होने पर चेयरमैन पुरानी ऑक्शन को रद्द करवा देंगे और सरकार से कहकर दोबारा से ऑक्शन भी हो सकती है। बिना बात के इस बात को बढ़ाने का कोई फायदा नहीं है। उनकी तरफ से जो आरोप सीधे चेयरमैन पर लगाए जा रहे हैं, वह उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अदालत में भी जाएंगे।
भाजपा नेता दे रहे हैं मनगढंत बयानःचेयरमैन
इधर, ट्रस्ट चेयरमैन रमन बाला सुब्रामण्यम ने कहा कि भाजपा नेताओं को पता है कि उनका आगामी विधानसभा चुनावों में सूपड़ा साफ होने वाला है। ऐसे में अब ट्रस्ट द्वारा पूरी कानूनी प्रक्रिया से बेची जा रही सपंत्तियों पर मनगढ़ंत सवाल उठाते हुए बयानबाजी की जा रही है। चेयरमैन ने कहा कि उनका भाजपा नेताओं से यही कहना है कि वे जिस प्रॉपर्टी को सस्ते दामों में बेचने की बात कर रहे हैं, वो 350 करोड़ से खरीदने वाले को लेकर आएं। जबकि डीसी द्वारा 3.79 एकड़ जमीन के संबंध में रेट तय न किए जााने की बात पर चेयरमैन ने फिर से कहा कि ट्रस्ट ने कानून के दायरे में रहते हुए ही ई-ऑक्शन करवाई है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp