Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
लुधियानाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
डीसी ऑफिस लुधियाना का फाइल फोटो।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (ADEO) लुधियाना की डांट के बाद स्कूल अध्यापिका को पैरालिसिस अटैक आने का मामला तूल पकड़ गया है। जिले के अध्यापक इस घटना के बाद ADEO पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसके खिलाफ संघर्ष कर रहे अलग-अलग संगठनों के अध्यापकों ने आज सामूहिक छुट्टी ली है और वह गुरुवार को डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने जा रहे हैं।
इसका ऐलान अध्यापकों की तरफ से पहले ही किया हुआ था। अगर एडीईओ के खिलाफ कार्रवाई का ऐलान नहीं होता है तो वह संधर्ष को और तेज कर सकते हैं। अध्यापक संगठनों के नेता सुखपाल सिंह, बलविंदर सिंह, परमिंदर चौहान का कहना है कि साहनेवाल में सरकारी प्राइमरी स्कूल की अध्यापिका सुपनदीप कौर को भीड़ के बीच ADEO द्वारा डांट लगाने की घटना बेहद निंदनीय है।
इस घटना के बाद अध्यापिका को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा और उन्हें पैरालिसिस अटैक आ गया। उन्होंने शिक्षा विभाग के सामने मामले की जांच करने और ADEO पर कार्रवाई करने की मांग की है। अध्यापकों का कहना है कि अगर समय रहते विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं की गई, तो प्रदर्शन को तेज किया जाएगा।
क्या है मामला
गत गुरुवार को लुधियाना के साहनेवाल के सरकारी प्राइमरी स्कूल की अध्यापिका सुपनदीप कौर को वैक्सीनेशन कैंप के लिए कमरा नहीं देने पर ADEO कुलदीप सिंह ने स्कूल में पहुंच लोगों के सामने ही उसे डांट दिया था। इसी दौरान अध्यापिका को पैरालिसिस अटैक आ गया और उसे तुरंत अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा। इसके बाद से अध्यापक संगठन ADEO के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। संगठनों ने घोषणा की है कि अगर सुनवाई नहीं होती तो वह 9 सितंबर को जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का घेराव करेंगे।
अध्यापक दिवस पर भी प्रदर्शन कर चुके हैं अध्यापक
5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन यहां मिनी सचिवालय में अध्यापकों को सम्मानित किया जाना था। इसके लिए वर्चुअल प्रोग्राम रखा गया था। अध्यापकों ने इस दिन भी विरोध प्रदर्शन किया था। एक तरफ कार्यक्रम चल रहा था तो दूसरी तरफ शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की जा रही थी।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp