Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Barmer
- Jaisalmer
- The Car Returning From The Temple Overturned; 10 Injured, Including 6 Children, One Is In Critical Condition; Everyone Was Returning To Ramgarh After Visiting Tanot Mata Temple.
जैसलमेर5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
घायल का उपचार करते डॉक्टर।
तनोट माता मंदिर के दर्शन कर लौट रहे एक ही परिवार के सदस्यों से भरी एक बोलेरो गाड़ी रविवार को सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी पलटने से उसमें सवार 6 बच्चों सहित 10 लोग घायल हो गए। घायलों को निजी वाहनों में रामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को जैसलमेर रैफर किया गया।
जानकारी के अनुसार पूनमनगर से एक बोलेरो में एक ही परिवार के सदस्य रविवार को तनोट माता के दर्शन करने गए थे। तनोट से वापस आते समय रामगढ़ से 24 किलोमीटर दूर बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन महिलाएं गोगल कंवर, मंथरा कंवर व माया कंवर घायल हो गई। वहीँ 6 छोटे बच्चे केपी सिंह, वर्षा, हलधरसिंह, बाबुसिंह, रावतसिंह व दिलिपसिंह को मामूली चोटें आई। जिन्हे प्राथमिक उपचार दिया गया।

गंभीर घायल जुगताराम
लिफ्ट लेकर चढ़ने वाले को आई सबसे ज्यादा चोट
गाड़ी में सभी यात्रियों को कम चोटें आईं वहीं जो व्यक्ति लिफ्ट लेकर चढ़ा था उसे गंभीर घायल अवस्था में प्राथमिक उपचार के बाद जैसलमेर रेफर कर दिया गया। पारेवर गाँव का निवासी जुगताराम पुत्र नखताराम मेघवाल तनोट मंदिर से इन बोलेरों गाड़ी वालों से लिफ्ट लेकर चढ़ा था। और उसे रामगढ़ के पास ही पारेवर गाँव उतरना था। मगर गाड़ी पलटने से सबसे ज्यादा चोटें उसी को आई। गंभीर रूप से घायल जुगताराम को जैसलमेर रैफर किया गया है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp