Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
लखनऊ3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
लखनऊ के आलमबाग में मंगलवार रात नमस्कार स्टोर के मालिक बिशन लाल की हत्या की कोशिश हुई। बदमाशों ने उनकी गाड़ी रुकवाकर आंख में मिर्च पाउडर का स्प्रे कर दिया। बदमाशों की मंशा भांपकर बिशन लाल ने किसी तरह भागकर जान बचाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आलमबाग के समर विहार कॉलोनी निवास बिशनलाल की रामनगर में नमस्कार स्टोर के नाम से दुकान है। उनके मुताबिक रात में दुकान बंद कर घर जा रहे थे। गुरुद्वारा मोड़ के पास बाइक सवार दो युवकों ने उनकी गाड़ी का पीछा करके आवाज लगाई। उन्होंने जैसे ही कार का शीशा नीचे किया एक युवक ने बोला कि कार के बोनट से इंजन आयल बाहर आ रहा है। इसपर गाड़ी रोकते ही बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उनकी आंख में मिर्च पाउडर स्प्रे कर दिया।
बदमाश ने बोला आज बचकर नही जा पाओगे
बिशन लाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया की आंख में मिर्च पड़ने से कुछ देर के लिए उन्हें कुछ भी दिखाई नही दे रहा था। इसी बीच बदमाश उनकी तरफ बढ़े और बोले कि आज बचकर नही जा पाओगे जान से मार देंगे। बदमाशों धमकी सुनते ही वह किसी तरह कार में बैठे और स्पीड में गाड़ी दौड़ाकर भीड़भाड़ वाली जगह आरके ज्वेलर्स के सामने पहुँचे। इसके बाद उन्होंने घरवालों और पुलिस को मामले की जानकारी दी। एडीसीपी मध्य जोन राजेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp