Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
रोहतक2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
छोटूराम चौक पर हुआ जलभराव।
हरियाणा के रोहतक जिले में शुक्रवार देर रात से ही झमाझम बारिश हो रही है। इस बारिश से जहां एक और तापमान में गिरावट आई है, वहीं, दूसरी ओर गर्मी से परेशान लोगों को काफी राहत महसूस हुई है। मौसम विभाग की मानें तो जिले में शनिवार दोपहर बाद तक बारिश होते रहने के आसार हैं। रोहतक में 24 घंटे में 44 एमएम बारिश दर्ज की गई। शनिवार सुबह 8 बजे तक 34 एमएम बारिश हुई है, जबकि 8 बजे के बाद बारिश 14 एमएम हुई है। यह बारिश दोपहर बाद तक जारी रहेगी।
तीन दिन तक बारिश के आसार
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, न केवल शनिवार को, बल्कि 14 सितंबर तक बारिश होने के आसार बने हुए हैं। शुक्रवार को रोहतक का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा। बारिश के चलते अगले 3 दिनों के तापमान में मामूली गिरावट होने की संभावना जताई गई है। शनिवार को 23 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।

गांव में भरा बरसाती पानी
जगह-जगह जलभराव
शुक्रवार देर रात से हो रही लगातार तेज बारिश के चलते शहर में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। शहर में सुभाष चौक से कोर्ट चौक, सैनीपुरा रोड, न्यू राजेंद्रा कॉलोनी, आकाशवाणी के पास, गोहाना रोड, रेलवे रोड, बाबरा मोहल्ला, छोटूराम चौक से शांतमई चौक, रेलवे रोड, किला रोड, भिवानी रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर, हिसार रोड स्थित पालिका कॉलोनी, तिलियार कम्युनिटी सेंटर के पास, सेक्टर दो व तीन में जलभराव हो गया। छोटूराम चौक से शांतमई चौक व सैनीपुरा रोड पर पानी भरने की वजह से लोगों का काफी दिक्कत हुई। जलभराव में से निकलने के दौरान कई दोपहिया वाहन व ऑटो बंद हो गए, जिन्हें चालक खींचकर ले जाने को मजबूर हुए। वहीं जल निकासी के लिए जनस्वास्थ्य विभाग और नगर निगम द्वारा किए गए इंतजाम नाकाफी साबित हुए।

शहर में मुख्य डाकघर के बाहर भरा बरसाती पानी और उसमें से गुजरते वाहन चालक
बारिश से किसानों को फायदा
एक ओर जहां बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। वहीं बारिश किसानों के लिए वरदान बनकर आई। झमाझम हुई बारिश से किसानों की खरीफ फसलों को भी फायदा मिलेगा। किसान राममेहर, सतीश, रामफल, सतेंद्र, भूपेंद्र व संजीव आदि ने बताया कि इन दिनों अनेक किसानों को धान की फसल में पानी की जरूरत थी। बारिश होने से फसलों को लाभ होगा।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp