Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
रोहतक7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रोहतक जिले के गांव नयाबास में माइनर से कंकाल मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सांपला थाने की पुलिस और एफएसएल टीम।
रोहतक जिले में सोमवार को भालौठ माइनर से एक नर कंकाल मिला है। सूचना के बाद पुलिस ने इसे विसरा जांच के लिए भेज दिया है। प्राथमिक तौर पुलिस का कहना है कि ये अस्थिअवशेष करीब 3-4 महीने पुराने लग रहे हैं और ऐसा लगता है कि ये माइनर में पानी के साथ बहकर आए हों। फिलहाल इलाके की गुमशुदगी का रिकॉर्ड जांचने के साथ ही इन अवशेषों की DNA जांच भी कराए जाने पर विचार चल रहा है, जिससे कि मृतक की शिनाख्त हो सके और इसके पीछे की कहानी सामने आ सके।
घटना जिले के गांव नयाबास गांव के बाईपास इलाके से गुजरती भालौठ माइनर (रजवाहा) की टेल की है। यहां किसी ने पुलिस को मानवकंकाल पड़ा होने की सूचना दी तो सांपला थने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और अवशेषों को समेटकर जांच के लिए भेजा। इसकी पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को भालौठ माइनर की टेल पर मानवकंकाल पउ़ा होने की सूचना मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां एक सोपड़ी, रीढ़ और शरीर के दूसरे हिस्सों की कुछ हडि्डयां पड़ी मिली। फिलहाल इसे रोहतक PGIMS भेज दिया गया है। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह की मानें तो इस नरकंकाल को देखकर लग रहा है कि यह 3 से 4 महीने पुराना है। शायद माइनर में पानी के साथ बहकर आया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में दर्ज हुई गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर कंकाल की पहचान कराने की कोशिश की जाएगी। साथ ही पुरुष या महिला का पता लगाने के लिए इन अवशेषों की DNA जांच भी करवाई जाएगी। शिनाख्त के बाद ही मौत की वजह के बारे में पता चल सकता है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp