Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Rohtak
- Mobile Phone Snatched From Private Hospital Accountant On Delhi Bypass And From Woman Sitting Outside House In Arya Nagar
रोहतक8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कार लूटने की प्रतीकात्मक तस्वीर।
दिल्ली बाइपास के नजदीक दो बदमाशों ने एक निजी अस्पताल के अकाउंटेंट और उसके दोस्त से मारपीट करके कार व मोबाइल लूट लिया। जिसकी शिकायत पीड़ित अकाउंटेंट ने पुलिस को दी। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी करके विभिन्न जगहों पर आरोपियों की तलाश शुरू की, मगर तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस को दी शिकायत में मूलरूप से राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के उतरादावास गांव निवासी रविंद्र कुमार ने बताया कि वह रोहतक के सेक्टर-दो में रहता है, जो एक निजी अस्पताल में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत है।
सोमवार देर रात वह अपने दोस्त जतिन निवासी शांतिनगर के साथ दिल्ली बाइपास पर था। दोनों कार से सामान लेने के लिए उतरे ही थे कि दो बदमाश आए और उन्हें धक्का देकर गाड़ी में बैठ गए। आरोपियों ने गाड़ी की चाबी और मोबाइल भी छीन लिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। पीड़ितों ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
घर के बाहर बैठी महिला से छीना मोबाइल फोन
आर्य नगर थाना पुलिस को दी शिकायत में रुपाली बजाज ने बताया कि वह आर्य नगर की रहने वाली है। सोमवार रात को वह घर के सामने गली में बैठी हुई थी। इसी दौरान वहां बाइक सवार तीन युवक आए। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और फिर तीनों मौके से फरार हो गए।
प्रेम विवाह करने वाले युवक पर ससुरालियों ने किया हमला
DLF कालोनी के रहने वाले मनीष आहुजा ने आर्य नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें बताया गया कि उसने हरि नगर निवासी पूजा के साथ प्रेम विवाह कर रखा है। सोमवार रात वह छोटूराम चौक होते हुए अपने घर जा हा था। तभी रास्ते में ससुराल पक्ष के ईशू और यक्षित मिले, जिन्होंने गाली-गलौच करते हुए अपने पिता हरीश और एक अन्य को बुला लिया। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। सिर पर पिस्तौल का बट मारकर घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp