Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Rohtak
- In The Rural Areas Away From The City, On The Routes Where The Bus Does Not Run, Now The Maxi Cab Will Run With A Permit, 27 Such Routes Have Been Marked In Rohtak, Where The Maxi Cab Will Run Soon.
रोहतक41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रोहतक में कन्हेली स्थित आरटीओ कार्यालय।
रोहतक। हरियाणा के रोहतक शहर से दूर ग्रामीण एरिया में रहने वाले लोगों के लिए यह खबर बड़ी महत्वपूर्ण है। शहर से दूर ग्रामीण एरिया में जिन रूटों पर बस सेवा नहीं थी, वहां अब परमिट लेकर मैक्सी कैब चलाई जाएंगी। ये मैक्सी कैब संचालक मनमर्जी के मुताबिक नहीं, बल्कि एक निर्धारित किराया ही यात्रियों से ले सकेंगे। इसके लिए मुख्यालय की तरफ से प्रदेश के सभी आरटीए सचिव से ऐसे रूटों की सूची मांगी गई है, जहां पर रोडवेज नहीं है और प्राइवेट बस भी इक्का-दुक्का ही चलती है। रोहतक आरटीए सचिव की तरफ से जिले में ऐसे 27 रूटों का चयन किया गया है। खास बात यह है कि यह सभी रूट ग्रामीण एरिया के हैं, जिससे ग्रामीण एरिया में रहने वाले लोगों को मैक्सी कैब का काफी फायदा होगा। दरअसल, अभी तक इन रूटों पर अवैध रूप से क्रूजर या अन्य गाड़ियां चलती है, जिनका कोई परमिट भी नहीं है और यह मनमाफिक किराया वसूलते हैं। बसों के अभाव में यात्रियों को भी उनके अनुसार ही किराया देना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
224 रोडवेज बस संचालित, 40 नई और आने की उम्मीद
रोहतक डिपो के पास फिलहाल 224 रोडवेज बस संचालित है, जबकि 40 नई बस आने की उम्मीद है। इसके अलावा 155 प्राइवेट बस चलती है। जिन रूटों की सूची मुख्यालय में भेजी गई वहां पर सवारियों की संख्या कम रहती है। रोडवेज की बस कम होने के चलते वहां पर नहीं चलाई जाती। कुछ प्राइवेट बसों को इन रूट पर लगाया गया था, लेकिन अधिकतर ने यह तर्क देकर रूट वापस कर दिया कि वहां पर सवारियों की संख्या कम होने के कारण आमदनी कम और खर्चा ज्यादा है।

मैक्सी कैब, सांकेतिक चित्र
इन रूटों का किया गया है चयन
1. रोहतक-बखेता वाया लाढ़ौत, किलोई, रूड़की
2. रोहतक-चिमनी वाया माड़ौदी, कहानौर
3. रोहतक-बादली वाया अस्थल बोहर, खेड़ीसाथ, खरावड़ 4. रोहतक-सांघी वाया सुंदरपुर, टिटौली, खिड़वाली
5. रोहतक-सांघी वाया ब्राह्मणवास
6. रोहतक-कटवाड़ा वाया चमारिया, सांघी
7. महम-बांस वाया भैणी सूरजन, सैमाण, पुट्टी
8. महम-बेड़वा वाया भैणी चंद्रपाल, फरमाना
9. रोहतक-धामड़ वाया लाढ़ौत
10. रोहतक-भैराण वाया बहुअकबरपुर, मदीना
11. रोहतक-पहरावर वाया मायना
12. रोहतक-भावड़ वाया चमारिया, खिड़वाली, कथूरा
13. रोहतक-सांपला वाया अटायल, दतौड़
14. रोहतक-सुंडाना वाया सुनारिया, ककराना
15. रोहतक-मोईहुडा वाया ब्राह्मणवास, जसिया, रिठाल, रिवाड़ा
16. रोहतक-बिदलान वाया भालौठ, रूड़की, सिलाना
17. रोहतक-खानपुर वाया भालौठी, किलोई, आंवली, जौली
18. रोहतक-समरगोपाल-निडाना वाया सुंदरपुर, समरगोपालपुर
19. रोहतक-मदीना-मोखरा वाया बहुअकबरपुर, मदीना
20. रोहतक-मदीना-अजायब वाया बहुअकबरपुर, मदीना, अजायब
21. रोहतक-कालेज मोड-आंवल-कहानौर वाया डोभ, भाली, लाहली, कालेज मोड
22. रोहतक-फरमाना वाया लाढ़ौत, किलोई, रूड़की
23. रोहतक-खरकड़ा-बहलंबा-बसाना वाया बहुअकबरपुर, मदीना, खरकड़ा
24. रोहतक-करौर वाया शिमली, भंभेवा
25. रोहतक-सांपला वाया खेड़ीसाध, पाकस्मा, अटायल
26. रोहतक-सांघाहेड़ा वाया डोभ, भाली, लाहली, कलानौर, निगाना
27. रोहतक-मोखरा वाया डोभ, भाली, लाहली, मुरादपुर टेकना
परमिट वाले ही निर्धारित रेट में चला सकेंगे मैक्सी कैब
रोहतक आटीए सचिव डा. संदीप गोयत ने बताया कि मुख्यालय की तरफ से सूची मांगी गई थी, जिसके बाद जिले के 27 रूटों का चयन कर विभाग को भेज दिया गया है। मुख्यालय की तरफ से अनुमति मिलने के बाद इन रूटों पर मैक्सी कैब के लिए परमिट जारी कर दिए जाएंगे। अवैध रूप से बिना परमिट के किसी भी गाड़ी को नहीं चलने दिया जाएगा। ये मैक्सी कैब निर्धारित रेट में ही चलेगी।

आरटीए सचिव डॉ. संदीप गोयत।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp