Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Rohtak
- Thousands Of Years Old Bricks Weighing 18 Kg, 16 Inches Long, 4 Inches Thick And 10 And A Half Inches Wide Came Out Of The Ground During Excavation
रोहतकएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
रोहतक में एक खेत की खुदाई के दौरान नकली अनोखी ईेंटें।
हरियाणा के रोहतक जिले के महम कस्बे के गांव निंदाना के खेतों में मंगलवार को बहुत ही खुदाई के दौरान अनोखी चीज जमीन से निकली, जिसे देखने के लिए दूर दराज से लोग पहुंच रहे हैं। लोगों ने उस अनोखी चीज को अपने कैमरे में भी कैद किया। ये अनोखी चीज कुछ और नहीं, बल्कि ईंटें हैं, जो देखने में अजीबोगरीब हैं। न ईंटों का वजन करीब 17 से 18 किलोग्राम है।
लंबाई 16 इंच, मोटाई 4 इंच और चौड़ाई साढ़े 10 इंच है। इन ईंटों को देखकर एक बार खुदाई करने वाले सहम गए। ईंटों के ऊपर बीच में तीन लाइनें लगी हुई हैं, जो थोड़ी गहरी हैं। ईंटों की बनावट आज के समय से बिल्कुल अलग है। ग्रामीणों के मुताबिक, ये ईंटें हजारों साल पुरानी हो सकती हैं। लेकिन यह शोध का विषय है और पुरातत्ववेत्ता ही कार्बन डेटिंग के हिसाब से गणना करके बता सकते हैं कि ये कितने वर्ष पुरानी हैं।

खुदाई में मिली विचित्र ईंट के साथ किसान सुरेंद्र।
खेत की खुदाई के दौरान कई ईंटें टूट भी गई
निंदाना तिगरी गांव निवासी सुरेंद्र का खेत महम मार्ग पर स्थित है। सुरेंद्र ने ईंट भट्ठा चलाने वाले एक व्यक्ति को अपने खेत की मिट्टी उठाने को दे दी थी। ठेकेदार ने खेत की डेढ़ फुट नीचे तक खुदाई करवाई। इस दौरान ट्रैक्टर के फालों में पक्की ईंटें फंस गईं। और खुदाई की गई तो वहां पर काफी संख्या में विचित्र किस्म की प्राचीन ईंटें मिलीं। जिनकी लंबाई, चौड़ाई, मोटाई और वजन देखकर लोग दंग रह गए। खुदाई के दौरान बहुत-सी ईंटें तो टूट गई। जबकि चार पांच ईंटें अब भी सुरक्षित हैं। ये ईंटें पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई हैं और लोग इन्हें देखने के लिए आ रहे हैं।
किसान सुरेंद्र एक ईंट घर पर भी लेकर आया है। जिसका कभी लोग वजन करते हैं तो कभी इसकी लंबाई चौड़ाई माप रहे हैं। ग्रामीण ईंट को हाथ में उठाकर भी देखते हैं। सब यही कह रहे हें कि उन्होंने अपने जीवन में इतनी बड़ी ईंट नहीं देखी। ये ईंटें निकलने के पीछे यह बात भी चल पड़ी है कि जहां पर ये ईंटें निकली हैं, वहां पर किसी काल में बस्ती होती थी। यदि पुरातत्व विभाग इन ईंटों को अपने कब्जे में लेकर इनकी जांच करे तो इस क्षेत्र में किसी कालक्रम में मनुष्य के जीवन से जुड़े इतिहास की परतें खुल सकती हैं।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp