Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Pali
- Sirohi
- The Jeweler Was Taking Home The Jewelery Kept In The Bank, Found The Packet Dropped On The Way, Then Brought It To The Bank, Called And Showed Honesty By Returning It To The Merchant.
सिरोही39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बैंककर्मचारी फिरोज खान।
सदर बाजार में गुरुवार सुबह एक ज्वैलर का सोने के गहने से भरा पैकेट गिर गया। रोड पर पड़े मिला पैकेट बैंककर्मी को मिला। जिसने ईमानदारी का परिचय देते हुए बैंक प्रबंधन को दिया। कॉल कर ज्वैलर को बुलाकर गहनों के पैकेट का सौपा गया।
सोने-चांदी के व्यापारी मोती लाल सुबह करीब 11 बजे ISNI बैंक गए थे। लोन पर रखे सोने के जेवर लेकर घर लौट रहे थे, लेकिन बैंक से थोड़ी दूर ही उसकी जेब से पैकेट गिर गया। इसी दौरान बाजार में बैंक का काम निपटा कर बैंक का संविदाकर्मचारी फिरोज खान लौट रहा था। उसकी सड़क पर गिरे पैकेट पर नजर पड़ी तो देखा तो उस पर बैंक का नाम लिखा था। इस पर उसने पैकेट शाखा प्रबंधक मनीष कुमार माली को देते हुए पूरी बात बताई। इस पर उन्होंने बैंक के शौरभ व्यास को बुलाकर जानकारी ली तो पता चला कि सोनार वाडा के रहने वाले सदर बाजार का व्यापारी मोती लाल सोनी बैंक से सोने के जेवर लेकर थोड़ी देर पहले ही गया है।
इस पर शाखा प्रबंधक मनीष ने मोती लाल को कॉल करके बैंक बुलाया। शाम करीब 3 बजे बैंक आते ही मोती लाल ने उन्हें बताया कि उनका सोने का पैकेट कही गिर गया है। इस पर उन्होंने पूरा घटनाक्रम बताते हुए पूछा कि पैकेट में क्या है। इस पर मोती लाल ने बताया कि सोने की एक चेन, 2 चूड़ी और दो अंगूठी है, जिसकी कीमत 2 लाख से अधिक है। शाखा प्रबंधक मनीष कुमार ने सोने के फिरोज के ही हाथों से जेवर मोती लाल को लौटा दिए। मोती लाल ने बताया कि वो बैंक से जेवर का पैकेट जेब में रखकर बैंक से बाहर निकले तो उनके साथी ने कहा कि पहले वैक्सीन लगवा लेते हैं, फिर दुकान चलते है। वैक्सीन लगाने से पहले उनसे आधार कार्ड मांगा तो पता चला की सोने के जेवर का पैकेट कही गिर गया है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp