Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Rohtak
- Rewari
- The Body Was Lying In An Empty Plot Of Kosli Village, The Bike Was Found Standing 500 Meters Away, Injury Marks On The Head And Mouth, The Family Members Feared Murder.
रेवाड़ी12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मृतक भूपेन्द्र उर्फ भूप्पी का फाइल फोटो।
हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कोसली में एक व्यापारी का शव खाली प्लाट से बरामद हुआ है। सिर व मुंह पर चोट के निशान मिले हैं, जबकि उसकी बाइक 500 मीटर दूर खड़ी मिली है। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जाहिर की है। कोसली पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

घटना स्थल पर मौजूद लोग
मिली जानकारी के अनुसार, कोसली गांव के मोहल्ला नंदयाण निवासी 30 वर्षीय भूपेन्द्र उर्फ भूप्पी कोसली स्टेशन के निकट मार्केट में रेडिमेड कपड़ों की दुकान चलाता था। शुक्रवार की रात वह दुकान बंद करके घर के लिए चला था, लेकिन रातभर घर नहीं पहुंचा। सुबह परिजनों ने तलाश की।
इस बीच सूचना मिली कि उसका शव कोसली गांव में ही मोहल्ला जाल वाले बंगला के पास एक खाली प्लाट में पड़ा है। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत कोसली पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने हत्या की आशंका जाहिर की है। कोसली थाना प्रभारी शिवचरण का कहना है कि भूपेन्द्र का शव प्लाट से बरामद हुआ है। भूपेन्द्र के चाचा रतन कुमार की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। वहीं शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp