Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Rohtak
- Rewari
- Today Is The Last Day Of Nomination, BJP JJP Alliance Candidate Rao Mansingh Will Fill The Form At 11.15 Pm, Ajay Chautala Will Address The Workers In The Afternoon.
रेवाड़ीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
धारूहेड़ा नगर पालिका का फाइल फोटो।
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में धारूहेड़ा नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए हो रहे उपचुनाव में नामांकन भरने का आज अंतिम दिन है। अभी तक कुल 6 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। आज सवा 11 बजे BJP-JJP गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार राव मानसिंह अपना पर्चा दाखिल करेंगे।
उसके बाद दोपहर साढ़े 3 बजे जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला व प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह धारूहेड़ा पहुंचेंगे। आज और भी कई बड़े उम्मीदवार पर्चे दाखिल करेंगे। कांग्रेस ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन दोपहर तक पार्टी किस उम्मीदवार को समर्थन करेगी, इसकी स्थिति क्लीयर हो सकती हैं।
सहायक रिटर्निग अधिकारी एवं तहसीलदार प्रदीप देशवाल ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया 27 अगस्त से शुरू हुई थी। अभी तक जितेन्द्र व उनकी पत्नी सुदेश ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिला किया है, जबकि खेमचंद व उनकी पत्नी सन्नू ने भी निर्दलीय व प्रदीप कुमार ने BSP की टिकट पर पर्चा दाखिल किया है।
उनके भाई महेन्द्र सिंह ने कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरा हैं। 3 सितंबर सवा 11 बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी। उसके बाद 4 सितंबर को नामांकन वापस लेने की तिथि है। 12 सितंबर को वोटिंग होगी और इसी दिन चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे चौटाला
जजपा के जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर सभ्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला व प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह पार्टी के प्रत्याशी मानसिंह के नामांकन के वक्त नहीं होंगे। बल्कि दोपहर बाद साढ़े 3 बजे धारूहेड़ा की रानी संतोष धर्मशाला में पहुंचेंगे। यहां मीटिंग के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। साथ ही चुनावी प्रचार का भी आगाज करेंगे।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp