Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Rohtak
- Rewari
- Apart From The Manager On The Delhi Jaipur Highway, The Pistol Was Fired On The Mother And Son, The Car Was Stopped To Urinate, The Miscreants Came In The Car From The Wrong Side
रेवाड़ी3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अपनी क्रेटा कार के साथ जितेन्द्र सिंह।
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हथियारों से लैस नकाबपोश बदमाशों ने एक कंपनी के मैनेजर से गन प्वाइंट पर क्रेटा कार लूट ली। बदमाशों ने मैनेजर की मां व उसके बेटे पर भी गन तान दी और तीनों के मोबाइल फोन कब्जे में ले लिए। हालांकि कुछ दूर जाने के बाद बदमाशों ने तीनों के मोबाइल चलती कार से फेंक दिए थे। धारूहेड़ा के सेक्टर-6 की थाना पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
मूलरूप नारनौल के रहने वाले जितेन्द्र सिंह गुरुग्राम के अशोक विहार फेज-3 में J ब्लॉक में रहते हैं। साथ ही गुरुग्राम की एक कंपनी में एडमिन मैनेजर हैं। रविवार को वह अपने बेटे और मां के साथ अपने पैतृक गांव में परंपरा अनुसार जात देने के लिए आए थे। इसके साथ ही जितेन्द्र सिंह के दोस्त का रेवाड़ी में HCS का एग्जाम था। जितेन्द्र अपने गांव से वापस रेवाड़ी पहुंचा और उसके बाद दोस्त को बैठाकर वापस गुरुग्राम के लिए लौट रहे थे।

कार के साथ जितेन्द्र।
गुरुगाम की तरफ भाग गए आरोपी
रास्ते में जितेन्द्र ने बेटे को पेशाब कराने के लिए दिल्ली-जयपुर हाईवे पर धारूहेड़ा के बेस्टैक मॉल के सामने अपनी क्रेटा गाड़ी रोकी थी। जितेन्द्र की मां अपने पोते को पेशाब कराने के लिए कार से उतर गई। इसी दौरान एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार में सवार होकर रॉन्ग साइड से आए दो बदमाश कार से नीचे उतरे और जितेन्द्र की कनपटी पर पिस्टल तान दी। दूसरे बदमाश ने मां व उसके बेटे की कनपटी पर गन तान दी। बदमाश ने जितेन्द्र व उसके दोस्त को गाड़ी से नीचे उतरने के लिए कहा। घबराया जितेन्द्र गाड़ी से नीचे उतर गया। फिर दोनों में से एक बदमाश ने तीनों के मोबाइल फोन भी ले लिए। इसके बाद वे गुरुग्राम की तरफ भाग गए।
पैसे नहीं सिर्फ कार ही छीनी
जितेन्द्र के अनुसार, वह बदमाशों के आगे गिड़गिड़ाया भी और अपना पर्स निकालकर बदमाशों को पैसे देने की कोशिश भी की, लेकिन बदमाशों ने पैसे लेने से मना कर दिया। बदमाशों ने सिर्फ कार ही लूटी। कार लूटने के बाद बदमाशों ने कब्जे में लिए तीनों के फोन भी चलती कार से फैंक दिए। वारदात की सूचना जितेन्द्र ने पुलिस को दी। धारूहेड़ा सेक्टर-6 थाना पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp