Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
रेवाड़ी34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रेवाड़ी में मंगलवार को 75 सेंटर पर वैक्सीनेशन होगा। इनमें सिर्फ एक ही सेंटर पर 200 डोज कोवैक्सीन की लगेगी, जबकि 74 सेंटर पर कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज लगेगी। खास बात यह है कि 1100 डोज ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले लोगों को लगेगी, जबकि 30 हजार से ज्यादा डोज ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन के बाद लगवाई जा सकती हैं। आज पूरे दिन में 31 हजार 460 डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। एक दिन पहले ही 35 हजार से ज्यादा डोज लगाई गई थी। स्वास्थ्य विभाग के शेड्यूल के अनुसार मंगलवार को जीएच रेवाड़ी, एसडीएच कोसली, नयागांव जांट, कुंभावास, उष्मापुर, पाल्हावास, गुरावड़ा, सीएचसी खोल, बवाना गुर्जर, गांव निमोठ, सीएचसी बावल, शेखपुर, मोहल्ला हसनपुरा बावल, मोहल्ला कानूनगो बावल, सीएचसी नाहड़, कोहारड, मुमताजपुर, भूरथला, जाहिदपुर, सुधराना, भाकली-दो, सुरहेली, पीएचसी भाड़ावास, गांव रामपुरा, जाटूवास, बूढ़पुर, लाखनौर, गंगायचा जाट, बीकानेर, महेश्वरी, मालपुरा, एनआरपी बास, श्याम ग्रीन गोल्ड वाटिका धारूहेड़ा, रामगढ़, पुलिस लाइन, बेरली खुर्द, मूसेपुर, बेरली कलां, दखौरा, दडौली, पीएचसी डहीना, मोतला कलां, मसीत, लिसान, सुम्मा, बोडियाकमालपुर, बालावास अहीर, ढाणी सीहा, मूंदी, प्राणपुरा, पीएचसी बासदूदा, पीएचसी कसौला, पीएचसी संगवाड़ी, शहबाजपुर खालसा, राजकीय स्कूल जड़थल, जीएडी धारण, पीएचसी गुडियानी, रतनथल, कान्हड़वास, जखाला, छव्वा, कोसली मठ, सुर्खपुर, पीएचसी बव्वा, यूपीएचसी राजीव नगर, राव तुलाराम स्टेडियम, चौधरीवाड़ा, ठठेरा चौक, करण कुंज में पहली और दूसरी डोज बिना शेड्यूल बुकिंग के लगाई जाएगी। इन केंद्रों पर कोई भी व्यक्ति मौके पर पंजीकरण कराकर डोज लगवा सकता है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp