Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
अम्बाला28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- अम्बाला से गुजरने वाले 5 नेशनल हाईवे को एक साथ जोड़ेगी
6 लेन बनने वाली रिंग रोड पर 1,500 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें से आधा खर्च केंद्र और आधा राज्य सरकार वहन करेगी। 40 किलोमीटर की यह रिंग रोड 40 मीटर चौड़ी होगी और 5 नेशनल हाईवे को जोड़ेगी। इससे चंडीगढ़ रोड-एनएच 152, जगाधरी रोड-एनएच 444ए, नारायणगढ़ रोड-एनएच-72, जीटी रोड-एनएच 44 और हिसार रोड-एनएच 65 जुड़ जाएंगी। बड़े वाहन इस रोड पर डाइवर्ट होने से शहर में ट्रैफिक का दबाव कम होगा। गृह, शहरी स्थानीय निकाय व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला के विकास की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है।
इन गांवों से होकर गुजरेगा: गांव बलाना, बेगो माजरा, बहबलपुर, भानोखड़ी, काकरू, मनका, सदोपुर, याकूबपुरी, बाड़ा, बोह, बुहावा, धुराली, दुखेड़ी, कलरहेड़ी, कपूरी, खतौली, खुड्डाकलां, कोटकछवा खुर्द, मंगलई, मोहड़ा, पंजोखरा, रतनहेड़ी, साहिबपुरा, सलारहेड़ी, सपहेड़ा, शाहपुर, संभालखा में कुल मिलाकर 745 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होगा। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया के तहत नोटिफिकेशन जारी हो चुका है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp