Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Raibareli
- In Rae Bareli, SP MP Late. Politics Over The Statue Of Phoolan Devi: The Statue Is Being Installed By Former Minister And SP MLA; Hindu Yuva Vahini Said – MLA Is Of Dacoit Party, Mentality With Talibani Thinking
रायबरेलीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
20 सितंबर को स्थापित की जाएगी मूर्ति।
रायबरेली में पूर्व सपा सांसद स्व. फूलन देवी की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर सियासत तेज हो गई है। पूर्व कैबिनेट मंत्री व ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज कुमार पाण्डेय 20 सितंबर को प्रतिमा स्थापित कराएंगे। जिसका बेस बनकर तैयार हो गया है। इसकी भनक लगते ही हिंदू युवा वाहिनी ने विरोध शुरु कर दिया है। संगठन के जिला संयोजक जितेंद्र सिंह का कहना है कि मनोज पाण्डेय डकैत पार्टी के विधायक हैं और मानसिकता तालिबानी सोच वाली है।
दरअसल, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के खंधारीपुर मजरे जब्बारीपुर गांव में दस्यु सुंदरी फूलन देवी की मूर्ति स्थापित करने की तैयारी चल रही है। यह मूर्ति 20 सितम्बर को लगाने की योजना है। गौरतलब है कि गांव में निषाद बिरादरी की बहुलता है। पूर्व दस्यु सुंदरी फूलन देवी भी निषाद जाति की थीं। निषाद बिरादरी के लोग उन्हें अपना नेता मानते हैं। यही वजह कि अंदरखाने में गांव में फूलन देवी की प्रतिमा लगाने की तैयारी चल रही है।
पुलिस ने परमीशन के बाद मूर्ति लगवाने को कहा
गांव में मूर्ति लगाने के लिए चबूतरा तैयार हो चुका है। इसकी भनक स्थानीय प्रशासन को भी लग गई है। कोतवाल ने गांव के प्रधान अनिल कुमार को फोनकर मूर्ति लगाने के लिए परमीशन लेने की बात कही है। प्रधान ने बताया कि गांव के लोग फूलन देवी की मूर्ति लगाने की तैयारी में हैं। मेरा कोई लेना देना नहीं है।
हिंदू युवा वाहिनी ने विरोध किया
हिंदू युवा वाहिनी के जिला संयोजक जितेंद्र सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के विधायक ऊंचाहार मनोज पाण्डेय और उनके प्रदेश सगंठन द्वारा 20 सितंबर को कुख्यात दस्यु सुंदरी, डकैत फूलन देवी की मूर्ति लगाई जा रही है। अगर आपको मूर्ति लगवानी है, तो एक देशभक्त के रूप मे तो आप निषादराज गुहा की लगवाइए। नहीं तो मंगल पांडेय, अशफाक उल्ला खान, चंद्रशेखर आजाद, शहीदे आजम भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, अब्दुल हमीद, की प्रतिमा लगवाइए। हम सब आपका स्वागत और सहयोग भी करेंगे, लेकिन आपकी कुंठित और संकुचित मानसिकता आपके राष्ट्रीय नेतृत्व की तालिबानी सोच वाली है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp