Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Jaipur
- After 3 Days Of Light Rain, There Will Be Good Rain From 15th September; Monsoon In September Will Be Better Than August
जयपुर24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भीलवाड़ा जिले में हुई तेज बारिश के बीच गुजरते लोग।
राजस्थान में बीते 24 घंटे के दौरान लगभग 30 जिलों में बारिश दर्ज हुई। 33 में से जैसलमेर, बूंदी और बारां को छोड़कर सभी जिलों में बारिश हुई। सबसे ज्यादा बरसात उदयपुर जिले के कोटड़ा करीब साढ़े चार इंच (112MM) दर्ज हुई। उदयपुर के अलावा भरतपुर और अलवर के एक-दो इलाकों में 3 इंच से ज्यादा बरिश रिकॉर्ड की गई है। मानसून की इस रफ्तार से उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त में जो कम बरसात हुई थी, उसकी रिकवरी इस महीने होने की उम्मीद है। सितम्बर शुरू होने के बाद अब तक राज्य में रुक-रुककर हर जगह बारिश हुई है, जो अगले 7-8 दिन और चलने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में जो सिस्टम एक्टिव हुआ है उसके कारण 15 सितम्बर से राज्य में अच्छी बरसात होगी।

उदयपुर जिले के वल्लभनगर में कानो स्थित जोशीला तालाब जो बारिश के पानी से लबालब होकर आज सुबह झलकने लगा।
सितम्बर में हुई बारिश का असर ये पड़ा है कि सूखाग्रस्त क्षेत्र बीकानेर, गंगानगर, बाड़मेर, जालौर, सिरोही में भी किसानों को थोड़ी राहत मिली है। वहीं, प्रदेशभर बीते 15 दिन के अंदर 24 छोटे-बड़े बांध जिनमें पानी की आवक हुई है। उदयपुर, सिरोही, सीकर, राजसमंद, प्रतापगढ़, पाली, जोधपुर, नागौर, बाड़मेर, अलवर, जयपुर, धौलपुर, चित्तौड़गढ़ समेत कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। उदयपुर में पिछले 18 घंटे से बारिश हो रही है। जिले की सबसे बड़ी नदी सोम में पानी की अच्छी आवक हुई। कैचमेंट इलाकों में बारिश के बाद पिछोला झील के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
अब आगे क्या?
जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब क्षेत्र चक्रवातीय एक्टिविटी के साथ सक्रिय है। साथ ही पूर्वी राजस्थान के ऊपर सक्रिय निम्न दाब क्षेत्र के साथ चक्रवातीय गतिविधियां और प्रभावशाली होकर साइक्लोन फैला हुआ है। वहीं पूर्वोत्तर अरब सागर से लेकर गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ से होते हुए ओड़ीशा-बंगाल की खाड़ी तक ट्रफ लाइन गुजर रही है। इसके प्रभाव के कारण अगले 15 सितम्बर से राजस्थान में तेज बारिश की गतिविधिया शुरू हो सकती है, जो करीब एक सप्ताह तक जारी रहेगी।

बीकानेर के धरणीधर तालाब में पानी आने के बाद श्रावणी कर्म करते लोग।
यहां हुई बारिश
जयपुर मौसम विभाग और जल संसाधन विभाग से मिली रिपोर्ट को देखे तो बीते 24 घंटे के दौरान अजमेर के ब्यावर में 46MM, पुष्कर 35, विजयनगर और किशनगढ़ 20-20, अलवर के मंडावर में 79, बहरोड़ 72, नीमराणा 63, गोविंदगढ़ 62, बानसूर और कोटकासिम 50-50, टपूकड़ा 28, बांसवाड़ा के घाटोल 66, भूंगड़ा 50, लोहारिया 40, गढ़ी 25, बाड़मेर के सेंदवा में 39, शिव 30, बायतू 28, बालोतरा 21, भरतपुर के सीकर में 80, नगर में 20, हलैना 16, भीलवाड़ा के सरेरी डेम 65, करेड़ा 50, मेजा डेम 46, कोटड़ी 45, जहाजपुर 26, गुलाबपुरा 16, बीकानेर के डूंगरगढ़ 30, छत्तरगढ़ 21, बूंदी के केशवारायपाटन 44, गुढ़ा डेम 37, हिंडौली 24, नैंनवा 19, तालेड़ा 18, चित्तौड़गढ़ के डूंगला 57, कपासन 42, बेंगू 20, बड़ीसादड़ी 19, निम्बाहेड़ा 18, चूरू में 49, रतनगढ़ में 35, सरदारशहर 26, बीदासर 21, दौसा के लालसोट 38, दौसा शहर 27, धौलपुर के सरमथुरा में 65, सैंपऊ में 56, बसेड़ी 26, बाड़ी 17, डूंगरपुर में 21, गणेश्वर में 33 अौर देवल में 20MM बारिश रिकॉर्ड की गई।

उदयपुर में तेज बारिश के बाद बरसाती नदी में बहता पानी।
इसी तरह श्रीगंगानगर 71, पदमपुर 16, जयपुर के फागी 74, जमवारामगढ़ 62, मौजमाबाद 42, रामगढ़ बांध 35, किशनगढ़-रेनवाल 35, नरैना 29, फुलेरा 20, पावटा 19, जालौर के सांचौर में 29, अहोर 25, रानीवाड़ा 22, झालावाड़ के सुनेल में 27, झालरापाटन में 21, झुंझुनूं के नवलगढ़ में 31, मलसीसर 25, खेतड़ी 22, उदयपुरवाटी 21, जोधपुर के पीपाड़सिटी 29, लूणी 23, देंचू 20, शेरगढ़ 18, करौली के मंडरायल 23, कोटा के जसवंत सागर में 43, गांधीसागर 18, नागौर के मकराना 50, डेगाना 40, नावां 39, मूंडवा 23, पाली के जवाई डेम 22, हेमावास 18, जैतारण 17, रोहट 17, प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी 60, प्रतापगढ़ शहर 40, पीपलखूंट 39, धारियावाद 31, राजसमंद के देवगढ़ 53, कुम्भलगढ़ 41, सवाई माधोपुर के खंडार 56, सीकर में 43, रामगढ़ शेखावाटी 23, श्रीमाधोपुर 21, सिरोही के वेस्ट बनास 52, रेवदर 42, आबूरोड 35, माउंटआबू 22, शिवगंज 16, उदयपुर के कानोड़ में 80, गोगुंदा 43, झाडोल में 27 और ऋषभदेव में 23MM बारिश दर्ज हुई।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp