Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Barmer
- Defense Minister Rajnath, Gadkari To Launch Emergency Airstrip On Indo Pak Border, Sukhaei 30, MiG And Jaguar Fighter Planes Will Be Thundering
बाड़मेर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एयर स्ट्रिप पर फाइटर प्लेन।
भारत-पाक बॉर्डर पर जालोर जिले के अगड़ावा में बनी देश की पहली इमरजेंसी एयर स्ट्रिप का उद्घाटन गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथसिंह व सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। बुधवार को यहां रिहर्सल के तौर पर तीन फाइटर प्लेन उतारे गए। इसके लिए सुबह एयरफोर्स अधिकारियों की निगरानी में सुबह सबसे पहले हरक्यूलिस प्लेन को उतारा गया ।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह 8.30 बजे पालम एयरपोर्ट नई दिल्ली से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एक साथ ही दिल्ली से रवाना होंगे और सीधे अगड़वा जालोर इमरजेंसी हवाई पट्टी पर उतरेंगे। इस दौरान सुबह 11 से 12.30 बजे तक दोनों मंत्री इमरजेंसी हवाई पट्टी पर एयरक्राफ्ट ऑपरेशन एवं फाइटर विमानों का फ्लाईपास्ट देखेंगे। इस दौरान एसयू-30 एमकेआई एंड जगुआर फाइटर विमानों का फ्लाईपास्ट होगा। इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड का उद्घाटन करेंगे।
हवाई पट्टी के पास में एक डोम भी तैयार किया गया है। इस डोम में दोनों मंत्रियों कार्यक्रम होगा। इस दौरान एयरफोर्स के अधिकारियों और जवानों का हौसला अफजाई भी करेंगे। यह डोम 8100 वर्ग फिट इलाके में तैयार किया गया है। करीब 12.30 बजे राजनाथ व गडकरी दोनों मंत्री हवाई पट्टी से रवाना होकर दोपहर 1.15 बजे जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचने कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान जालोर के कलेक्टर, एसपी, एसडीएम सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे।
एयरफोर्स और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उद्घाटन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। गाधव से बाखासर चलने वाले ट्राफिक को डायवर्ड कर दिया गया है। ट्राफिक को अलर्टनेंट सिवाड़ा, चितलवाना, होतीगांव कर दिया गया है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रशासन और पुलिस ने कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिये है। हवाई एयर स्ट्रिप के चारों तरफ बाड़मेर और जालोर के पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp