Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Kota
- Half A Dozen People Attacked A Young Man Returning On A Bike With His Wife, With Sticks, Dies In Hospital During Treatment, Case Filed Against 10 Including Women Kota Rajasthan
कोटा-झालावाड़20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
खानपुर थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश में एक युवक पर हथियारों से हमला कर हत्या कर दी।
झालावाड़ के खानपुर थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश में एक युवक पर हथियारों से हमला करने का मामला सामने आया है। हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। मृतक ओमप्रकाश (35) खटावदा का रहने वाला था। बुधवार को वो अपनी पत्नी के साथ बाइक से बाजार सामान लेने गया था। वापस लौटते समय करीब रात 8 बजे उजाड़ पुलिया के पास खटावदा मार्ग पर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने उस पर हमला कर दिया था। बाद में घायल ओमप्रकाश को खानपुर अस्पताल ले जाया गया। वहां से झालावाड़ अस्पताल लाया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक ओमप्रकाश व गांव के छीतर लाल,सुरेश के बीच रास्ते को लेकर विवाद था। कुछ महीने पहले दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था। जिसकी शिकायत थाने में दर्ज है। पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए छीतर लाल,सुरेश से घात लगाकर ओम प्रकाश पर हमला किया। गंडासे,तलवार व डंडों से ओमप्रकाश पर वार किया। खून ज्यादा बहने से घायल ओमप्रकाश की तड़के मौत हो गई। ओम प्रकाश चार भाइयों में दूसरे नम्बर का था। और खेती बाड़ी का काम करता था।
खानपुर थाना एसआई रमेश ने बताया कि आपसी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में घायल ओम प्रकाश की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई ने 10 लोगों के खिलाफ शिकायत दी है। जिसमें एक ही परिवार के महिलाओं समेत 8 लोग है। जबकि दो अन्य व्यक्ति है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp