Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
लखनऊ6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वरिष्ठ पत्रकार अवनीश त्यागी , अधिवक्ता प्रशांत उमराव
उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने गुरुवार रात को वरिष्ठ पत्रकार अवनीश त्यागी को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने अधिवक्ता प्रशांत कुमार पटेल समेत 12 को मीडिया पैनलिस्ट बनाने का ऐलान किया है। मीडिया पैनलिस्ट टीम में प्रदेश के 9 अलग-अलग जिलों से जगह दी गई हैं। मीडिया पैनलिस्ट टीम में गाजियाबाद से अमृता अकेली महिला जिनको जगह मिली है।
प्रदेश प्रवक्ता
मेरठ से अवनीश त्यागी
12 सदस्यों की मीडिया पैनलिस्ट टीम में कौन-कौन शामिल
जौनपुर- ओमप्रकाश सिंह मथुरा- राजेश चौधरी कानपुर- राघवेन्द्र सिंह लखनऊ- संजीव सिंह जौनपुर- डा. कौशल मिश्रा गाजियाबाद- अमृता नोएडा- प्रशांत कुमार उमराव श्रावस्ती- शरतेन्दु त्रिवेदी शरद आगरा- दीपक बघेल बरेली- दीपक सोनकर मऊ- कृष्ण मोहन पांडेय नोएडा- एस.एन. सिंह
कौन है अधिवक्ता प्रशांत कुमार पटेल, अब राजनीति में एंट्री मूलत: यूपी के फतेहपुर जिले के रहने वाले अधिवक्ता प्रशांत कुमार पटेल सुप्रीम कोर्ट में वकालत करते हैं। नोएडा में रहकर सुपीम कोर्ट में वकालत करते हैं। वकालत में 30 साल की उम्र में प्रशांत पटेल लाभ के पद मामले में चुनाव आयोग ने साल 2018 में 19 जनवरी को आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य घोषित किया था। इसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी मंजूरी दे दी थी। AAP विधायकों की सदस्यता रद्द करने संबंधी अधिसूचना भी जारी कर दी गई थी। ऐसा भारत के इतिहास में पहली बार हुआ था जब एक साथ किसी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य घोषित किया हो। अधिवक्ता प्रशांत उमराव इस ऐतहासिक मामले के बाद चर्चा आए थे और अब राजनीति में एंट्री कर रहे हैं।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp