Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- The Colleges Will Fill The Vacant Seats Themselves, How Many Are Vacant And How Many Have Deposited Fees, It Will Be Known Today
चंडीगढ़18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शहर के कॉलेजों में कितनी सीटें खाली हैं और कितनी पर स्टूडेंट्स ने में फीस जमा करा दी है, यह जानकारी अब रविवार की शाम को ही मिल सकेगी। स्थिति शनिवार को ही स्पष्ट हो जाती लेकिन कुछ कॉलेजों में सर्वर की समस्या को लेकर फीस जमा कराने का मैसेज बहुत देर से मिला। डिपार्टमेंट ने शनिवार को भी फीस जमा कराने का समय दे दिया था। पहले फीस जमा कराने का समय 3 सितंबर तक था। यूटी पूल की पहली काउंसिलिंग 1 सितंबर को शुरू हो गई थी।
दूसरी काउंसिलिंग 8 सितंबर से शुरू होनी है। दूसरी काउंसिलिंग के बाद भी अगर कुछ सीटें खाली रह जाती हैं तो कॉलेज 13 से 25 सितंबर के बीच अपने स्तर पर एडमिशन कर सकते हैं। अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज की शहर में 6925 सीटें और पीजी की 3390 सीटें हैं। सिर्फ अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के एडमिशन सेंट्रलाइज्ड हाेते हैं और बाकियाें के लिए भी फाॅर्म इसी वेबसाइट के जरिए थ्रू हाेंगे। एजुकेशन डिपार्टमेंट ने बीकॉम के स्टूडेंट्स समेत अलग-अलग कोर्सेज के स्टूडेंट्स को रिजल्ट और डीएमसी अपडेट करने को कहा है क्योंकि पीयू ने इनके रिजल्ट घोषित कर दिए हैं।
काॅलेज की वेबसाइट पर पीजी के काेर्सेज में एडमिशन सीईटी पीजी के आधार पर हाेता है। उनको भी एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट अपडेट करने को कहा है ताकि मेरिट तैयार हो सके। शहर के सभी काॅलेजाें में 85 फीसदी सीटें लाेकल स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व हैं और 15 फीसदी सीटें ऑल इंडिया काेटा की हैं। शहर के स्टूडेंट्स काे यूटी पूल में और बाहर के स्टूडेंट्स काे जनरल पूल में अप्लाई करना होता है। 19722 स्टूडेंट ने आखिरी डेट से पहले अंडरग्रेजुएट कोर्सेज और 5949 ने पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए अप्लाई किया था।

For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp