Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
जालंधरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
लोक अदालत में मामलों की सुनवाई करते हुए जिला और सेशन जज रुपिंदरजीत चहल, सीजेएम डाॅ. गगनदीप कौर व अन्य।
- लोक अदालत में 7525 केसों की सुनवाई, 1369 मामलों का मौके पर ही निपटारा
राष्ट्रीय कानूनी सेवाएं अथारिटी और पंजाब कानूनी सेवाएं अथाॅरिटी के निर्देशानुसार जिला और सेशन जज कम चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथाॅरिटी जालंधर के रुपिंदरजीत चहल की अगुआई में शनिवार काे लाेक अदालत में 7525 केसों पर सुनवाई हुई। दीवानी, वैवाहिक झगड़े, मोटर दुर्घटना दावा मामले, बिजली कानून के कम्पाउंडेबल मामले, ट्रैफिक चालान और फौजदारी के समझौता होने वाले मामले, संस्थाओं के बैंकों, बिजली विभाग, भारत संचार निगम और वित्तीय संस्थानों के प्रीलिटीगेटिव रखे गए।
जिला और सेशन जज ने बताया कि जालंधर में 18, नकोदर में 3 और फिल्लौर में 1 बैंच स्थापित किए गए थे। इस दौरान कुल 7525 केस सुनवाई के लिए रखे गए थे, जिनमें से 1369 मामलों यानी 26 करोड़ 2 लाख 89 हजार रुपए के झगड़ों का निपटारा किया गया। जिला और सेशन जज रुपिन्दरजीत चहल ने जालंधर में लगाए 18 बैंचाें का निरीक्षण किया। इस दाैरान सीजेएम -कम -सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी जालंधर डाॅ. गगनदीप कौर आदि माैजूद रहे। इस लोक अदालत की विशेष बात यह रही कि एक 61 वर्षीय महिला के तलाक केस में अदालत की कोशिशों से दोनों पक्ष फिर से इकट्ठे रहने के लिए राजी हो गए। चेक बाउंस के चार केस, जो कि 2005 से पेंडिंग थे, उनका निपटारा भी लोक अदालत में हुआ।
लोक अदालतों की जालंधर में अध्यक्षता तेजविंदर सिंह प्रीजाइडिंग अधिकारी, इंडस्ट्रियल ट्रिब्यूनल, तरनतारन सिंह बिंद्रा, युक्ति गोयल, राणा कंवरदीप कौर (समूह अतिरिक्त जिला और सेशन जज), बीएस देयोल, चेयरमैन स्थायी लोग अदालत (जन उपयोगी सेवा), सुषमा देवी, सिविल जज (सीनियर डिवीजन), शमिन्दर पाल सिंह, मनमोहन भट्टी, दमनदीप कमलहीरा, आरएस तेजी, भूपिंदर मित्तल, मैडम शिल्पा सिंह, रविंद्र सिंह राना, हिना अग्रवाल, मनु सिंगला, अमनदीप कौर और प्रभजोत कोर (समूह सिविल जज साहिबान), फिल्लौर में जसबीर उपस्थित रहे।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp