Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Sriganganagar
- The Matter Is Related To Old Enmity, The Partner Of The Injured Youth Runs The Liquor Contract, The Bullet Was Fired Near The Liquor Contract In The Old Market
श्रीगंगानगर (घड़साना )7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
घड़साना की पुरानी मंडी में युवकों पर फायरिंग के बाद जांच करते पुलिसकर्मी।
जिले के घड़साना इलाके में बुधवार देर रात तीन युवकों ने दो मोटरसाइकिल सवारों पर गोलियां दाग दी। इससे मोटर साइकिल सवार का साथी घायल हो गया। उसे मोटरसाइकिल सवार खुद ही लेकर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पहुंचा, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है। जिन युवकों पर हमला हुआ वे शराब की ठेकेदारी से जुड़े हुए हैं। ऐसे में हमलावर भी शराब के कामकाज से जुड़े हो सकते हैं। हमला देर रात उस समय हुआ जब पीड़ित युवक गांव जालवाली से पुरानी मंडी की तरफ जा रहे थे। ये लोग शराब ठेके के पास रुके। इसी दौरान पीछे से आए मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उन पर गोलियां दाग दी। हालांकि घायल युवक के साथी ने उनकी हमलावरों से कोई पहचान होने से इनकार किया है लेकिन फिर से भी इसे शराब ठेके कामकाज से जोड़कर देखा जा रहा है।
युवक रुके, गालियां दीं और कर दी फायरिंग
रावला में शराब ठेका चलाने वाला दलीपसिंह शेरगिल अपने एक साथी इंद्रजीत मेघवाल के साथ बुधवार देर रात गांव जालवाली से पुरानी मंडी की तरफ जा रहा था। इस दौरान दोनों युवक पुरानी मंडी में शराब ठेके के पास रुके। इसी बीच पीछे से मोटरसाइकिल पर तीन युवक आए और उन्हें गालियां देनी शुरू कर दी। गाली गलौज के बीच ही आरोपी युवकों ने उन पर फायर कर दिए। इससे इंद्रजीत मेघवाल घायल हो गया। रास्ते से आने-जाने वाले लोगों ने दोनों को संभाला। आसपास के लोग तथा घायल का साथी दलीपसिंह शेरगिल उसे लेकर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पहुंचा। जहां गुरुवार सुबह तक घायल का इलाज किया जा रहा था।
शराब ठेके की रंजिश से जुड़ा है मामला
पूरा मामला शराब ठेकों की रंजिश से जुड़ा हुआ है। इलाके के लोगों ने बताया कि दो माह पहले गांव पांच एमएलडी में शराब ठेकेदारों के झगड़े के तार इस मामले से जुड़े हुए हैं। इलाके के लोगों का कहना है कि इस इलाके में शराब के अवैध व्यापार से जुड़े लोगों और शराब ठेकेदारों में विवाद होते रहे हैं। संभवत: इसी क्रम में बुधवार रात भी युवकों पर फायरिंग हुई। इस मामले में भी घायल युवक का साथी दलीपसिंह शेरगिल शराब ठेके के काम जुड़ा है। उसका रावला में शराब ठेका है। हालांकि दलीप सिंह शेरगिल ने आरोपियों से किसी भी तरह की पहचान होने से इनकार किया है। उसका कहना है कि हमला करने वालों को वह नहीं जानता है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। इस संबंध में अब तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
कंटेंट एवं फोटो : प्यारेलाल थालौड़, घड़साना
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp