Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Punjab
- People Thrashed 3 Youths Of Gang Who Stole Oil From Transformers, Made A Pipe By Putting Them Around The Neck VIDEO; SHO Accused Of Month Recovery
मोगा16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मोगा में ट्रांसफार्मर से तेल चुराने के मामले में पकड़े गए 3 युवक।
मोगा में बिजली के ट्रांसफार्मर्स से सामान चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। इस गिरोह के 3 युवक स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गए। लोगों ने तीनों को अच्छी तरह से पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन युवकों को घेर लोग मारपीट कर रहे हैं। वो चोरी की वारदात कबूल कर रहे हैं और उनमें से एक के गले में ट्रांसफार्मर्स से तेल निकालने वाली पाइप भी डली हुई है। हालांकि इस मामले में पुलिस पर भी आरोप लगा। पकड़े गए युवकों ने कहा कि जिसके लिए वो काम करते हैं, वह धर्मकोट के थाना प्रभारी को महीना देता है। दूसरी ओर पुलिस इस आरोप को नकार रही है।
पता चला है कि घटना थोड़ी पुरानी है। मोगा जिले के गांव कोट सदर खां निवासी किसान जसवंत सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि पिछले 2 महीने से गांव के लोग चोरों को पकड़ने के लिए पहरा दे रहे हैं। इसी 2 सितंबर की आधी रात के बाद छह टायरों वाला कैंटर किसान जसवंत सिंह के खेत के पास आकर रुका। उसमें से एक चोर उतरा और ट्रांसफार्मर पर चढ़कर पाइप लगाकर तेल निकालने लग गया।
यह सब देख जसवंत सिंह ने फोन करके गांव के बाकी लोगों को वहां बुला लिया। गांव में लाउडस्पीकर से मुनादी करवाकर चोरों को घेरा डाल लिया, जिनके पास से 90 लीटर तेल, एक पाइप और लोहे की एक कीप बरामद हुई। पकड़े गए चोरों की पहचान धर्मकोट के संजीव कुमार, गुरजीत सिंह व सर्बजीत सिंह के रूप में हुई है। गांव वालों ने इन्हें मारपीट की और उनके कैंटर की तलाशी ली। उस दौरान ट्रांसफार्मर चोरी किया तेल प्लास्टिक की कैनियों से बरामद हुआ। लोगों ने वीडियो बनाना शुरू किया तो पकड़े गए युवकों ने कबूल किया कि वो धर्मकोट निवासी जस्सा सिंह के लिए काम करते हैं। ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी करने के बाद जस्सा सिंह को बेच देते हैं। बदले में वह उन्हें कुछ रुपए दे देता है। उसके बाद जस्सा सिंह आगे किसी अन्य व्यक्ति को तेल बेच देता है। इस संबंध में जस्सा सिंह थाना धर्मकोट के एसएचओ को महीना भी देता है।
सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके और उनके आका जस्सा सिंह के खिलाफ धारा 379 ,411 के तहत केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। एसएचओ जसवंत सिंह ने बताया कि चोरों द्वारा पिछले करीब दो महीने में किसी ट्रांसफार्मर से 40 लीटर, किसी से 60 लीटर और किसी से 100 लीटर तेल चोरी किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। वहीं एसएचओ पर महीना लेने का आरोप झूठा व निराधार है। इस बात में कोई सच्चाई नहीं है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp