Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Jaipur
- Chomu
- A Suicide Note Was Written On The Board In The Room, Four People Including A Girl Were Accused Of Blackmailing And Harassing, The Young Man Committed Suicide By Consuming Poison
चौमूंएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
विकास मीणा की फाइल फोटो।
‘मेरे साथ धोखा हुआ है। मैं मर रहा हूं। महेश मीणा, मनीष मीणा और गणेश ने मिलकर मुझे फंसाया है। गणेश मीणा और उसकी बहन के कारण मैं सुसाइड कर रहा हूं।’ इतना लिखकर विकास ने जहर खा लिया। विकास की तबीयत लगातार बिगड़ने लगी। गुरुवार दोपहर हुई इस घटना ने परिवार वालों के होश उड़ा दिए। आनन-फानन उसे अस्पताल ले जाया गया, पर वह बच नहीं पाया। उधर, विकास के भाई राजेश मीणा ने महेश, मनीष, गणेश व उसकी बहन के खिलाफ FIR कराई है। पुलिस जांच में जुट गई है। यह मामला चौमूं के सामोद थाना क्षेत्र के नागल-भरड़ा गांव का है।
देर रात मौत
थाना प्रभारी उमराव सिंह ने बताया कि नांगल-भरड़ा गांव के रहने वाले विकास मीणा (22) पुत्र पप्पूराम मीणा ने गुरुवार दोपहर सुसाइड कर लिया। पप्पूराम मीणा मजदूरी करते हैं और मां गृहिणी है। पांच भाई-बहन में विकास दूसरे नंबर का बेटा था। घटनाक्रम के मुताबिक, विकास ने अपने कमरे में जहर खा लिया। तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उसको निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।

बोर्ड पर लिखा सुसाइड नोट।
भाई ने लगाया आरोप
विकास मीणा के कमरे में एक बोर्ड लगा मिला है। सुसाइड से पहले उसने बोर्ड पर अपनी परेशानी लिख दी थी। उसने साफ लिखा है कि मेरे साथ धोखा हुआ है। मैं मर रहा हूं। विकास के भाई राजेश मीणा ने आरोप लगाया कि महेश मीणा, मनीष मीणा, गणेश और उसकी बहन की वजह से सुसाइड किया है। ये लोग मिलकर मेरे भाई को पिछले कई दिनों से परेशान कर रहे थे। परेशान होकर भाई ने जहर खा लिया।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp