Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Patiala
- Vaccine Administered On 12423, Today The Second Dose Will Be Taken; So Far 10,79,325 People Have Got The Vaccine In The District
पटियालाएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
- मैगाड्राइव मुहिम के तहत 18+ काे काेविशील्ड लगेगी
मेगा ड्राइव कोविड टीकाकरण कैंप में 12,423 लाेगाें काे टीका लगाया गया। सिविल सर्जन डा. प्रिंस सोढी ने बताया कि जिले में अब तक 10,79,325 काे टीका लग चुका है। 12 सितंबर यानी रविवार को मैगाड्राइव मुहिम के तहत 18+ काे काेविशील्ड लगेगी। साथ ही कुछ केंद्रों पर दूसरी डोज लगेगी।
जिले में इन जगहों पर लगवाएं वैक्सीन
सीएचसी माडल टाउन (सेकेंड), कम्युनिटी सेहत केंद्र त्रिपड़ी (सेकेंड), डीएमडब्ल्यू रेलवे अस्पताल ( सेकेंड), सरकारी रजिन्दरा अस्पताल, रवीन्द्र क्लीनिक रणजीत विहार मैन रोड, गुरुद्वारा साहिब अर्बन अस्टेट फेज-1, श्री शिरडी साईं मंदिर गली नंबर 9 पुराना बिशन नगर, शिव मंदिर सफाबादी गेट, डकाला फर्टिलाइजर शाप नंबर 76-77 न्यू अनाज मंडी, नाभा में एमपीडब्ल्यू प्रशिक्षण सेंटर सिविल अस्पताल (सेकेंड), प्राथमिक सेहत केंद्र कौली (सेकेंड), प्राथमिक सेहत केंद्र शुतराना (सेकेंड), प्राथमिक सेहत केंद्र कालोमाजरा (सेकेंड), प्राथमिक सेहत केंद्र दूधनसाधा (सेकेंड), राजपुरा के अरबन प्र्राइमरी सेहत केंद्र (सेकेंड) और राधास्वामी सतसंग घर, पातड़ां के कम्युनिटी सेहत केंद्र (सेकेंड), कम्युनिटी सेहत केंद्र घनौर (सेकेंड), समाना में अग्रवाल धर्मशाला, राजपुरा, सूलर, बख्शीवाला, डकाला, डराेली में राधास्वामी सत्संग भवन में लोग वैक्सीन लगवाएं।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp