Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
मुजफ्फरनगर39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुजफ्फरनगर में आयोजित किसान महापंचायत में भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आंदोलन को देशभर में ले जाने का आह्वान किया।
मुजफ्फनगर के जीआईसी ग्राउंड में रविवार को हुई किसान-मजदूर महापंचायत में चार बड़े फैसले लिए गए हैं। लाठीचार्ज के खिलाफ करनाल में 7 सितंबर को बड़ी महापंचायत बुलाई गई है। 9 और 10 सितंबर को लखनऊ में किसान आंदोलनों से जुड़ी बैठकें होंगी। 15 सितंबर को जयपुर में किसान संसद का आयोजन होगा। 27 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है। इससे पहले 25 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया गया था, लेकिन कुछ कारणों से इस तारीख में फेरबदल हुआ है।

संयुक्त किसान मोर्चा के सभी घटक संगठन इस महापंचायत में शामिल हुए।
हर जिले में एसकेएम समितियां गठित होंगी
कहा जा रहा था कि इस महापंचायत से मिशन यूपी और मिशन उत्तराखंड लॉन्च होगा। इसके विपरीत राकेश टिकैत ने कहा कि अब लड़ाई सिर्फ मिशन यूपी-उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश को बचाने की है। संयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलान किया कि अब यूपी के प्रत्येक जिले में एसकेएम (संयुक्त किसान मोर्चा) की समितियां गठित होंगी। यह इस आंदोलन को समितियों के जरिए हर जिले और गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा।

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत बड़े किसान नेता के रूप में देशभर में उभरे हैं।
हर वर्ग की दुखती रग पर रखा हाथ
रेलवे, बिजली, बंदरगाह समेत तमाम सरकारी संस्थानों के निजीकरण पर राकेश टिकैत ने जमकर हल्ला बोला। इसके बहाने उन्होंने आने वाले दिनों में रोजगार की किल्लत होने की आशंका जताई और नौकरी-पेशा लोगों के भविष्य पर चिंता भी जताई। कम वेतन में पुलिसकर्मियों से ज्यादा काम लिए जाने का मुद्दा भी उठाया। कृषि कानूनों के लागू होने की स्थिति में क्या होगा, यह भी किसानों को बताया। टिकैत ने पंचायत मंच से अल्लाह हू अकबर कहा तो भीड़ ने हर-हर महादेव के नारे लगाकर सामाजिक सद्भाव का संदेश दिया।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp