Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Barmer
- The Young Man Going To The Vaccine Hit The Elderly Woman, The Youths Beat Up The Young Man, Went Home And Committed Suicide By Jumping In Stitches
बाड़मेरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बाड़मेर जिले के सिणधरी थानान्तर्गत कोविड वैक्सीन का टीका लगाने जा रहे युवक ने महिला को टक्कर मार दी। इस दौरान 2-3 तीन युवकों ने बाइक सवार युवक के साथ मारपीट कर दी। इससे आहत होकर युवक ने टांके में कूदकर सुसाइड कर लिया। पुलिस को सूचना मिलने पर शव को मोर्चरी में रखवाया गया। परिजनों ने पुलिस को अभी तक रिपोर्ट नहीं है।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को एड मानजी गांव निवासी मलाराम (22) पुत्र जेहाराम दोपहर में गांव से बाइक पर टीका लगाने बाइक पर सेंटर जा रहा था। इस दौरान डाबड़ भाटियान गांव में युवक ने एक बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी। वहां खड़े 2-3 लोगों ने युवक के साथ मारपीट कर दी। युवक बिना वैक्सीन लगाए वापस घर आ गया। करीब एक घंटे बाद युवक ने घर के टांके में कूदकर सुसाइड कर लिया। टांके में पानी ज्यादा होने के कारण युवक डूब गया। घरवाले जब तक उसे बाहर निकालते तब तक उसकी मृत्यु हो गई। घरवालों ने टांके से बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिणधरी अस्पताल में रखवा दी। ऐसा बताया जा रहा है कि युवक ने मारपीट से आहत होकर सुसाइड कर लिया।
सिणधरी थानाधिकारी बलदेवराम ने बताया कि सूचना मिली कि एड मानजी निवासी मलाराम ने टांके में कूदकर सुसाइड कर ली। इस पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों ने अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी। परिजनों की रिपोर्ट के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। सुसाइड के कारणों अभी तक खुलासा नहीं हुआ हे।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp