Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Banswara
- GGTU Launched The First Portal Of The State, Started On Ganesh Chaturthi, Learned From Corona Period, Claim: There Is No Other University Providing Such Facility
बांसवाड़ाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
जीजीटीयू में ऑनलाइन माइग्रेशन पोर्टल का शुभारंभ करते कुलपति आई.बी. त्रिवेदी।
गाेविंद गुरु जनजातिय विश्वविद्यालय (जीजीटीयू) ने शुक्रवार को ऑनलाइन माइग्रेशन पोर्टल का शुभारंभ किया। कुलपति आई.बी. त्रिवेदी, रजिस्ट्रार गोविंदसिंह देवड़ा एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. नरेंद्र पानेरी ने गणेश चतुर्थी पर इस पेपरलेस प्रोजेक्ट की शुरुआत की। साथ ही दावा किया कि प्रदेश में संभवत: यह पहला विश्वविद्यालय होगा, जहां विद्यार्थी को माइग्रेशन, अंकतालिका, प्रोविजनल प्रमाण-पत्र के अलावा अन्य दस्तावेज घर बैठे ऑनलाइन उपलब्ध हो सकेंगे। कोरोनाकाल के कायदों से सीख लेते हुए विवि ने फिलहाल ggtu.ac.in वेबसाइट पर यह सुविधा उपलब्ध कराई है। इस साइट पर apply online migration and other documents पर क्लिक करने पर विद्यार्थी स्टूडेंट पैनल पर जाएगा। वहां से वह ऑनलाइन माइग्रेशन, डुप्लिकेट अंकतालिका, प्रोविजनल प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर पाएगा।
परीक्षा नियंत्रक डाॅ. पानेरी ने बताया कि पोर्टल में विद्यार्थी का आवेदन सम्बंधित कॉलेज एवं विवि में एक साथ फोरवर्ड होगा, जिसमें नियमित विद्यार्थी के लिए सम्बन्धित महाविद्यालय में आवेदन में होगा। इसके बाद विवि स्तर पर आवेदन की जांच होगी। प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रोविजनल सर्टिफिकिट ऑटोमेटिक जेनरेट होगा। विद्यार्थी ने जहां से आवेदन किया है। उसे वहीं पर इस दस्तावेज को डाउनललोड करने की सुविधा मिलेगी। हालांकि आवेदन से पहले विद्यार्थी को वेबसाइट पर खुद का रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद प्रमाण-पत्र के लिए निर्धारित शुल्क वसूला जाएगा।
एक लाख से ज्यादा को फायदा
विवि के जिम्मेदारों का कहना है कि इस पोर्टल का फायदा एक लाख से अधिक विद्यार्थियों को होगा। वजह विवि के अधीन वर्तमान में बांसवाड़ा, डूंगरपुर एंव प्रतापगढ़ जिले के करीब 150 कॉलेज संचालित हैं। नई व्यवस्था के तहत विद्यार्थी को कार्य विशेष के लिए कैंपस में नहीं आना पड़ेगा। इससे समय और धन दोनों की बचत होगी। प्रमाण-पत्र जारी होने से पहले विद्यार्थी को उसके मोबाइल नंबर पर संदेश के माध्यम से निरंतर अपडेट किया जाएगा। वहीं डुप्लीकेट अंकतालिका स्पीड पोस्ट के माध्यम से विद्यार्थी को भिजवाई जाएगी।
-
बाइक चोर को तीन साल का कठोर कारावास: पर्यटन स्थल कागदी पिक-अप-वियर क्षेत्र में की थी वारदात, अदालत ने कहा : चोरी के बढ़ते मामलों से समाज में भय व्याप्त, इसलिए परीविक्षा अधिनियम का फायदा नहीं दे सकते
- कॉपी लिंक
शेयर
-
बांसवाड़ा में फंसे मध्यप्रदेश के 55 मजदूर: पत्थर धुलाने के लिए मध्यप्रदेश से बांसवाड़ा लाया ठेकेदार, यहां पत्थर तुड़वाए, 15 दिन खून पसीना एक किया, अब ठेकेदार बिना पैसे दिए हुआ गायब, घर लौटने का किराया तक नहीं
- कॉपी लिंक
शेयर
-
घरवालों ने शादी नहीं कराई तो पी लिया जहर: 12वीं में पढ़ने वाले युवक ने पिता से की शादी कराने की बात, स्कूल छोड़ सूरत कमाने गया, फिर भी नहीं सुनी तो पी गया कीटनाशक
- कॉपी लिंक
शेयर
-
बारिश में तिरपाल के नीचे अंतिम संस्कार, VIDEO: खुले श्मशान में चिता जलाई तो शुरू हो गई तेज बारिश, फिर बड़ी मशक्कत से किया अंतिम संस्कार, ग्रामीण बोले- हर बार मानसून में ऐसी ही तकलीफ आती है
- कॉपी लिंक
शेयर
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp