Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Hisar
- The Woman Had Gone Out To Get Medicine For Her Son, The Accused Fled At Night Leaving Near The Vegetable Market
हिसारएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बरवाला एरिया की 32 वर्षीय महिला के साथ तीन लोगों द्वारा रेप करने का मामला सामने आया है। महिला अपने बेटे को दवा दिलवाने के लिए निकली थी। तीन लोगों ने जबरदस्ती उनको कार में बैठाया और रेप के बाद रात के 12 बजे पीड़िता को सब्जी मंडी के पास छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद पीड़िता ने अपनी बहन को इस बारे में फोन करके जानकारी दी और मदद मांगी।
हिला थाना पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर आरोपी अमित, पवन व विक्की के खिलाफ रेप केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह बरवाला के एक गांव में रहती है। करीबन ढ़ाई साल पहले उनका पड़ोसी अमित उससे आकर बोला कि उसकी मां उसे बुला रही है। महिला के अनुसार जब वह अमित के घर गई तो वहां पर उसकी मां नहीं थी। जब उसने अमित ने उसकी मां के बारे में पूछा तो उसने कहा कि मां अभी आने वाली है, जब तक चाय पी लो। महिला के अनुसार चाय पीते ही वह बेहोश हो गई और बेहोशी में आरोपी अमित ने उसके साथ रेप किया। अमित ने उससे कहा कि उसने फोटो व वीडियो बना ली है, अगर किसी को इस बारे में बताया तो वह वीडियो वायरल कर देगा। महिला के अनुसार बेइज्जती के कारण किसी को कुछ नहीं बताया।
महिला के अनुसार 8 सितंबर को वह अपने बेटे को दवा दिलवाने के लिए बरवाला जा रही थी। रास्ते में अमित व उसके दो दोस्तों ने जबरदस्ती उसको कार में बैठा लिया। इसके बाद वह बेहोश हो गई और कुछ भी याद नहीं है। जब उसे होश आया तो खुद को हिसार सब्जी मंडी के पास पाया। तीनों आरोपी रात के 12 बजे उसे हिसार छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद उसने अपनी बहन को पूरी घटना के बारे में फोन करके जानकारी दी और उसे मदद के लिए वहां पर बुलाया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रेप का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp