Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
महराजगंज4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
महराजगंज में किशोरी ने की आत्महत्या.
महराजगंज में दुष्कर्म के दो मामले सामने आए है। जिनमें एक में बच्ची ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जबकि दूसरी घर में बेहोश अवस्था में मिली। घरवाले बच्ची को घर पर अकेला छोड़कर कहीं बाहर गए हुए थे। आरोपी ने उसका रेप किया। उसके बदहवास होने पर आरोपी युवक वहां से भाग निकला। दूसरे मामले में एक किशोरी ने मनचलों से तंग आकर फांसी लगा ली।
घर में घुसकर किया बलात्कार
पहला मामला बरगदवा थानाक्षेत्र का है। बुधवार को यहां दस साल की बच्ची को घर पर अकेला छोड़कर घरवाले खेत चले गए थे। तभी गांव का रहने वाला एक बदमाश उसके घर में घुस गया। वहां उसे अकेला पाकर उसने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। उसके बेहोश होने पर आरोपी वहां से फरार हो निकला। जब घरवाले घर पहुंचे तो बच्ची को रतनपुर सीएचसी में भर्ती करवाया। पुलिस ने पीड़ित बच्ची की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पेड़ से लगाई फांसी
दूसरा मामला पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवानपुर टोला अमहवा का है। बुधवार को शाम 5 बजे गांव के बाहर एक लड़की(14) ने पेड़ से लटककर फांसी लगा ली। गांव वालों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी । र मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि लड़की के घर पर एक दिव्यांग भाई और विधवा मां है। एक भाई कहीं बाहर रहकर नौकरी करता है । गांव के ही कुछ युवक उससे छेड़छाड़ करते थे। इसी से तंग आकर उसने फांसी लगा ली है। पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp