Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- The Registration Of Patients Who Got Checked Up In GMCH 16, Chandigarh Has Started From Today At The Contact Center Of Sector 15.
चंडीगढ़7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सेक्टर-16 अस्पताल में आने वाले मरीज अपना रेजिस्ट्रेशन सेक्टर-15 के संपर्क सेंटर में आज से करवा सकते है। फाइल फोटो
शहर के जीएमसीएच-16 अस्पताल में रोजाना आने वाले मरीजों की संख्या दो हजार के करीब है। ऐसे में यहां आने वाले मरीजों को अपना रेजिस्ट्रेशन करवाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है, इससे उन्हें दिक्कत होती है। इसी दिक्कत से लोगों को बचाने के लिए अब एक अलग से सेक्टर-15 के संपर्क सेंटर में काउंटर खोला गया है। जहां लोग आकर अपना रेजिस्ट्रेशन करवा कर अपनी जांच अस्पताल में करवा सकेंगे। यह सुविधा आज से शुरू हो गई है।
ट्रायल बेस पर यह सुविधा को शुरू किया गया है अगर इससे लोगों को फायदा होगा तो आने वाले समय में लोगों को अन्य अस्पतालों के लिए भी अलग-अलग संपर्क सेंटर में रेजिस्ट्रेशन शुरू हो सकता है। ओपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लंबी कतारों की समस्या खतम हो जाएगी।
सेक्टर-15 के संपर्क सेंटर पर लोग सुबह 8 से 11 बजे के बीच जाकर ओपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यह सुविधा आज से शुरू हो गई है। ओपीडी के रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों को 10 रुपये देने होंगे। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद लोग सीधा ओपीडी में जाकर डॉक्टर को दिखा सकते हैं। अगर सेक्टर-15 संपर्क सेंटर पर यह नई योजना कामयाब रही, तो बाकी संपर्क केंद्रों पर भी ओपीडी की रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू की जाएगी।
सेक्टर-16 के अस्पताल में ज्यादातर मरीज ईएनटी ओपीडी, पीडियाट्रिक ओपीडी सर्जरी ओपीडी और गायनी ओपीडी में इलाज के लिए आते हैं। अस्पताल के आलाधिकारियों के अनुसार संपर्क सेंटर पर ओपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने से इसका सीधा लाभ लोगों को मिलेगा कई बार लोग अस्पताल में इलाज कराने के लिए आते हैं लेकिन जरूरी काम व समय कम होने के कारण ओपीडी के लिए लाइन में लगकर रजिस्ट्रेशन कराने में देरी होने के कारण और ढंग से अपना इलाज नहीं करा पाते। ऐसे में अब संपर्क सेंटर पर लोग कभी भी जाकर ओपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp