Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
गुरुग्रामएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
राजा मिहिर भोज के नाम से बनाए गये प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया।
- -गुर्जर सम्राट राजा मिहिर भोज की जयंती पर पहुंचे लढोरा रियासत के महाराजा कंवर प्रणव सिंह चैम्पियन -गुर्जर सम्राट अनंगपाल तंवर की प्रतिमा का किया अनावरण
गुड़गांव के गांव तिगरा में गुरुवार को गुर्जर सम्राट राजा मिहिर भोज की भव्यता से जयंती मनाई गई। इस समारोह में लढोरा रियासत के महाराजा एवं उत्तराखंड की खानपुर विधानसभा से विधायक कंवर प्रणव सिंह चैम्पियन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। जबकि दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी विशिष्ट अतिथि रहे। समारोह में उनका 182 मीटर लंबी पगड़ी पहनाकर मान-सम्मान किया गया।
कंवर प्रणव सिंह चैम्पियन का गांव तिघरा में पहुंचने पर गुर्जर समाज के नेता ऑल इंडिया गुर्जर समन्वय समिति के अध्यक्ष अनंतराम तंवर ने स्वागत किया। अन्य ग्रामीणों, बाहर से आये अतिथियों ने उनका भव्य स्वागत किया। स्वागत के बाद उन्होंने गांव में गुर्जर सम्राट राजा मिहिर भोज के नाम से बनाए गये प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया। उसके बाद गुर्जर सम्राट अनंगपाल तंवर की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में कंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने कहा कि वर्तमान को समझने के लिए अतीत को जानना जरूरी है। गुर्जर समाज के इतिहास को बड़ी ही साजिशों के तहत खत्म करने के प्रयास किये गये। विदेशियों ने हमारा इतिहास खत्म करने में भी अपनी भूमिका निभाई। उन्होंने अंग्रेजों, मुसलमानों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इन सबने अपने-अपने तरीके से गुर्जर समाज की गाथाओं को इतिहास से मिटाने का काम किया है। उन्होंने समाज के युवाओं का आह्वान किया कि वे जागृत हों। अपने आप का अस्तित्व मजबूत करने को जमीनी स्तर पर काम करें। समाज को और अधिक ऊपर उठाने की जरूरत है। हमारे महापुरुषों ने हमें जो कुछ दिया है, उसे सहेजकर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करें। विरोधियों को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि जो गुर्जर समाज का विरोध करते हैं, उन्हें इतिहास की जानकारी नहीं हैं। उनकी उस स्तर की शिक्षा नहीं है, जिससे कि वे गुर्जर समाज के बारे में जानें। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज का इतिहास शौर्य गाथाओं से भरा है।
समाज की मजबूती के लिए करें काम: रमेश बिधूड़ी
इस अवसर पर दिल्ली के तुगलकाबाद से सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि गुर्जर समाज की मजबूती को हम सबने मिलकर काम करना है। हमारे पूर्वजों ने समाज के लिए जो बलिदान दिया है, वो भी भुलाना नहीं जाना चाहिए। जो कोम अपने पूर्वजों का बलिदान मिटा देती हैं, वे तरक्की नहीं कर सकती। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि चाहे काम समाजसेवा का हो या खुद के अस्तित्व का, हमें हर जगह पर मजबूती से खड़ा होना है।
समाज को गतिशील रखना जरूरी: अनंतराम तंवर
इस अवसर पर अनंतराम तंवर ने उनका शाब्दिक स्वागत करते हुए कहा कि कंवर प्रणव सिंह चैम्पियन गुर्जर समाज की आन-बान और शान हैं। उनको अपने बीच पाकर आज गुरुग्राम में गुर्जर समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दी गई प्रेरणा हमारे युवा लें, यह जरूरी है। गुर्जर समाज को गतिशील रखने के लिए युवाओं को ही यह जिम्मेदारी लेनी होगी। इस अवसर पर अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गुर्जर, भारतीय कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष धर्मपाल राठी समेत अनेक प्रदेशों से गुर्जर समाज के बड़े नेताओं, समाजसेवियों ने शिरकत की।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp