Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
गुरुग्राम3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- गब्बर ने मेयर व पार्षदों की बात सुनते ही दिए निलंबन के आदेश
मेयर मधु आजाद व नगर निगम के एसई रमेश शर्मा के बीच पिछले कई दिन से चली आ रही खींचतान आखिरकार एसई पर भारी पड़ गई। बुधवार को प्रदेश के गृह एवं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने गुड़गांव पहुंचने पर मेयर व अन्य पार्षदों की अनुशंसा पर एसई रमेश शर्मा को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। बुधवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में अनिल विज से मेयर व पार्षदों ने मुलाकात कर एसई रमेश शर्मा को निलंबित करने व गुरुग्राम से बाहर तबादला करने के लिए मांग पत्र सौंपा था। जिस पर अनिल विज ने तुरंत एसई के निलंबन के आदेश जारी कर दिए।
इससे पहले मंगलवार को भी निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा से मेयर और पार्षदों ने मिलकर एसई की शिकायत की थी। जिसके बाद मंगलवार को ही निगम कमिश्नर मुकेश कुमार आहूजा ने एसई रमेश शर्मा को कार्यमुक्त करने का पत्र जारी कर दिया था। गत सोमवार को नगर निगम की बैठक में बवाल हो गया और एसई रमेश शर्मा बैठक बीच में ही छोड़कर बाहर चले गए थे। एसई ने मेयर मधु आजाद पर गलत काम करवाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। उधर, मेयर मधु आजाद ने एसई पर बैठक में दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की सिफारिश की थी। जिस पर गृह मंत्री शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने बिना देरी किए एसई को निलंबित कर दिया।
बची मेयर की शाख, अब अन्य अधिकारियों पर भी पड़ सकती हैं भारी
नगर निगम के अधिकारियों पर मेयर आखिरकार भारी पड़ गई। मेयर मधु आजाद के कहने के बाद भी वार्ड-22 का दौरा नहीं करने पर एसई रमेश शर्मा को निलंबन का सामना करना पड़ गया है। ऐसे में मेयर की शाख तो बची ही है, साथ ही अन्य अधिकारियों की आंखें खुल गई हैं, जो मेयर को कमजोर आंकते थे।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp