Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Delhi ncr
- Cases Of Viral Fever Started Increasing, ICU Bed Full In Nehru Children’s Hospital, 90% Of The Space In Other Parts Also Filled
नई दिल्ली40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पहले ओपीडी में 500 मरीज देखे जा रहे थे, वहीं पिछले हफ्ते से ये संख्या 1200-1400 तक पहुंची।
उत्तर प्रदेश के बाद अब दिल्ली में भी बच्चों में वायरल बुखार के मामले सामने आने लगे हैं। दिल्ली सरकार के चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में आईसीयू बेड फुल हो गए हैं। अन्य भागों में भी 90 फीसदी तक जगह भर गई है। जानकारी के मुताबिक पहले जहां ओपीडी में 500 मरीज देखे जा रहे थे वहीं पिछले हफ्ते से ये संख्या 1200-1400 तक पहुंच रही है।
बुखार के मामले में डेंगू और मलेरिया टेस्ट हो रहा है और बच्चे पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि मामले ऐसे समय में आ रहे है, जब राज्यों में कोरोना के मामलों में भी उछाल देखने को मिल रहा है। बता दें कि इससे पहले यूपी के फिरोजाबाद और मथुरा में बच्चों में वायरल बुखार के मामले देखने को मिले थे।
पिछले एक सप्ताह में मरीजों की संख्या बढ़ी
चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय के डायरेक्टर डॉ बीएल शेरवाल का कहना है कि बीते एक हफ्ते में अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। डेंगू के मामलों में पहले जहां पॉजिटिविटी रेट महज 2% था तो वहीं अब बढ़कर 6-7% तक हो गया है। राहत की बात है कि अब तक आए मामलों में उत्तर प्रदेश जैसे मिस्ट्री बुखार के कोई लक्षण नहीं मिले हैं।
वहीं आंकड़े की बात करें तो अगस्त महीने के आंकड़े ने अपना अलग रिकॉर्ड बनाया है। अगस्त महीने में डेंगू के कुल 72 मामले दर्ज किए गए हैं जो कि 2017 के 518 मामलों के बाद अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। बीते हफ्ते आए 27 मामले भी पिछले दिनों किसी भी एक हफ्ते में आए मामलों की सबसे बड़ी संख्या है।
जलभराव के बाद से बीमारियों की संख्या में हुई बढोत्तरी
साउथ एमसीडी में स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन बीके ओबेरॉय का कहना है कि मौजूदा समय में हुई बारिश और हल्के जलभराव के चलते इन बीमारियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। नगर निगम की ओर से इन बीमारियों की रोकथाम की पूरी कोशिश की जा रही है। शुरु कर दिए गए जागरूकता अभियान से मौजूदा समय में निगम कर्मचारी फोगिंग के जरिए इन बीमारियों की रोकथाम में लग गए हैं।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp