Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Udaipur
- TD Spilled The First Big Dam In Udaipur, More Than 20 Feet Of Water In Madar, Lake Pichola Is Also Now One And A Half Feet Empty, There Will Be Heavy Rain For The Next Three Days
उदयपुर41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उदयपुर का टीडी डैम छलका।
सितम्बर का महीना उदयपुर के लिए लिए खुशियां लेकर आया। दो महीने से चल रहे मानसून के सूखे के बाद गुरुवार को हुई अच्छी बरसात का नतीजा रहा कि उदयपुर के कई बांध और झीलों में तेजी से पानी की आवक हो गई। इसी के साथ उदयपुर का सबसे बड़ा पिकनिक स्पॉट और बेहद अहम बांध टीडी छलक गया। पिछले दो दिन से लगातार हो रही बरसात का असर रहा कि शुक्रवार सुबह 10 बजे यह डैम छलका। पिछले 24 घंटे में इसके कैचमेंट क्षेत्र में हुई बरसात से डैम में 2 इंच की चादर चल रही है।

टीडी डैम।
इसी तरह उदयपुर के कई और बांधों और झील में पानी की आवक हुई है। उदयपुर का बड़ा मदार बांध में भी पानी की आवक काफी बढ़ गई। इसका जलस्तर 20 फीट के पार हो गया है। ऐसे में अब यह बांध सिर्फ 4 फीट खाली रहा है। इस बांध के छलकने से फतहसागर झील में पानी आने की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं। मदार बांध छलकने से इसका पानी चिकलवास फीडर से होते हुए फतहसागर झील तक पहुंचता है।इधर पीछोला के कैचमेंट क्षेत्र में बरसात होने से सीसारमा नदी 1 फीट तक चल रही है। यही वजह है कि पीछोला झील में लगातार पानी की आवक हो रही है। इसके चलते पीछोला झील का जलस्तर भी बढ़कर 8.5 फीट हो गया है। इसका जलस्तर लगभग 1.5 फीट और बढ़ने पर इसके गेट खोल दिए जाते हैं। ऐसा होना पर इसका पानी भी फतहसागर झील को भर सकता है। इसी तरह देवास का जलस्तर भी बढ़कर 17.6 फीट, उदयसागर का 16.6 फीट और मादड़ी का 14.10 फीट पर पहुंच गया है।
24 घंटे में अच्छी बरसात, सबसे ज्यादा 55 एमएम कोटड़ा में

उदयपुर-गोगुंदा हाइवे पर पहाड़ों से गिरता पानी।
इधर पिछले 24 घंटे में उदयपुर सहित आसपास के सभी इलाकों में अच्छी बरसात हुई है। सबसे ज्यादा कोटड़ा में 55 बरसात दर्ज की गई। उदयपुर शहर में 22 एमएम, उदयसागर में 35 एमएम, मदार में 25 एमएम, नाई में 27 एमएम, देवास में 14 एमएम, बागोलिया में 25 एमएम, झाड़ोल में 30 एमएम, ओगणा में 20 एमएम बरसात हुई।
अगले एक सप्ताह अच्छी होगी बरसात

सांडोल माता एनिकट।
मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह उदयपुर में अच्छी बरसात का अनुमान लगाया है। इसमें 10, 11 और 13 सितम्बर को भारी बरसात होने की संभावना है। वहीं 12, 14 और 15 सितम्बर तक भी अच्छी बरसात होती रहेगी। ऐसे में अगर मौसम विभाग का अनुमान सटिक बैठता है तो उदयपुर में झीलें नहीं भरने की निराशा आशा में बदल सकती है।
फोटो-वीडियो : नारायण मेघवाल
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp