Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Barmer
- Pramod Jain Bhaya Said That Illegal Mining Took The Form Of Boils And Cancer In The Form Of Boils During The Time Of BJP Government, Congress Government Registered 3600 Cases To Stop Illegal Mining
बाड़मेर16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मंत्री प्रमोद जैन भाया।
खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया देर शाम जैसलमेर से बाड़मेर पहुंचे। मंत्री ने अवैध खनन का ठीकरा बीजेपी पर फोड़ते हुए कहा कि बीजेपी सरकार के समय अवैध खनन फोड़े के रूप में पनपा और नासूर हुआ और उसी के समय कैंसर का रूप धारण कर लिया था। कांग्रेस सरकार बनने के बाद में विशेष अभियान चलाकर 3600 मामले दर्ज किए हैं।
दरअसल, मंत्री प्रमोद जैन भाया पिछले कुछ दिनों प्रदेश के जिलो के दौरे पर है। रविवार को जैसलमेर से बाड़मेर करीब 6 बजे पहुंचे और उन्होने नंदी गौशाला में पौधारोपण कर गौशाला का निरीक्षण भी किया। मंत्री ने जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिग कर अकाल, पानी के हालातों का फीडबैक भी लिया। सम्मान समारोह कार्यक्रम में भी भाग लिया।
मंत्री ने मीडिया से बाचतीत करने के दौरान अवैध खनन पर कहा बीजेपी सरकार के समय खनन फोड़े के रूप में पनपा और नासूर होकर कैंसर का रूप धारण किया है। हमारी सरकार बनने के बाद हमने समय पर विशेष अभियान चलाये। अभियान में प्रशासन, खनन, पुलिस और वन विभाग के साथ में अभियान चलाकर करीब 3600 मामले दर्ज किये है और करोड़ो रुपए की पेनल्टी जमा करवाई है और हजारों संसाधन जब्त किये है। सरकार की तरफ से कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। मंत्री से 2023 चुनाव गहलोत या पायलट किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले चुनाव हम आलाकमान के नेतृत्व में लड़ेंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम अशोक गहलोत सूखे एवम अकाल की स्थिति को देखते हुए चिंतित है इसको लेकर में चुरू, बीकानेर ,जैसलमेर एवम बाड़मेर के दौरे पर हूं और गौशाला के प्रतिनिधियों से एवम पशुपालकों से अकाल एवम सूखे की स्थिति से जमीनी हकीकत को जानने आया हूं।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp